चार सौ जरूरतमंदों को गरम कपड़े

आसनसोल : पश्चिम बंगाल-सिक्किम प्रांतिय मारवाड़ी युवा मंच ने गुरुवार को रामकिशुन डंगाल अखाड़ा मैदान के समीप भगत सिंह क्लब के सहयोग से चार सौ जरूरतमंदों में कंबल, शॉल, मफलर व स्वेटर आदि का वितरण किया. प्रांतीय अध्यक्ष अनिल मोहनका, महासचिव मनोज अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुभाष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद पारिक, बर्नपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:43 AM
आसनसोल : पश्चिम बंगाल-सिक्किम प्रांतिय मारवाड़ी युवा मंच ने गुरुवार को रामकिशुन डंगाल अखाड़ा मैदान के समीप भगत सिंह क्लब के सहयोग से चार सौ जरूरतमंदों में कंबल, शॉल, मफलर व स्वेटर आदि का वितरण किया.
प्रांतीय अध्यक्ष अनिल मोहनका, महासचिव मनोज अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुभाष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद पारिक, बर्नपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल, समाजसेवी पप्पू सिंह, रतन दिवान, सुनील जालान, सागर चौधरी, डॉ देवाशिष सरकार, प्रकाश दिवान, विमल अग्रवाल, सुनील कामटिया, असीम सरकार, कृष्णा अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, सुधीर भगत, रोबिन शर्मा आदि मौजूद थे.
अध्यक्ष श्री मोहनका ने कहा कि मंच समाज सेवा में अग्रणी रहा है. श्री दिवान ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रम करने से बेहतर है कि फंड को सही उपयोग जरूरतमंदों के बीच में खर्च किया जाये. कोषाध्यक्ष श्री पारिक ने बताया कि 150 जरूरतमंदों को कंबल, 150 जरूरतमंदों को शॉल तथा 200 जरूरतमंदों को मफलर व स्वेटर के साथ बिस्कुट, मिठाई दी गयी.

Next Article

Exit mobile version