तीन छात्र हुए जख्मी

आद्रा : रघुनाथपुर कॉलेज में छात्र संसद चुनाव को लेकर एबीवीपी एवं टीएमसीपी में शुक्रवार को जम कर मारपीट हुई, तीन छात्र घायल हो गये. शुक्रवार को रघुनाथपुर कॉलेज में नामांकन पत्र लेने के दौरान दोनो गूटों में मारपीट हो गयी. मालूम हो कि रघुनाथपुर कॉलेज में 20 जनवरी को छात्र संसद के कुल 42 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:18 AM
आद्रा : रघुनाथपुर कॉलेज में छात्र संसद चुनाव को लेकर एबीवीपी एवं टीएमसीपी में शुक्रवार को जम कर मारपीट हुई, तीन छात्र घायल हो गये. शुक्रवार को रघुनाथपुर कॉलेज में नामांकन पत्र लेने के दौरान दोनो गूटों में मारपीट हो गयी.
मालूम हो कि रघुनाथपुर कॉलेज में 20 जनवरी को छात्र संसद के कुल 42 सीटो के लिए चुनाव होने वाला है. शुक्रवार को छात्र -छात्राएं नामांकन फार्म ले रहे थे. उसी दौरान टीएमसीपी और एबीवीपी समर्थकों में झड़प हो गयी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रैफ के जवान को कॉलेज में उतारा गया, जवानों ने छात्रों की भीड़ का तितर-वितर कर स्थिति को सामान्य किया.
टीएमसीपी के जिला सचिव सुकुमार ने बताया कि वर्षो से रघुनाथपुर कॉलेज पर टीएमसीपी का कब्जा है, लेकिन इस वर्ष एबीवीपी समर्थक कॉलेज के वातावरण को दूषित कर रहे है. शुक्रवार को नामांकन के दौरान एवीभीपी के सदस्य टीएमसीपी समर्थकों के साथ मारपीट की, जिसमें सुरोजीत गोप एवं अजिर्त दास गंभीर रूप से घायल हो गये, उन्हें रघुनाथपुर अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
दूसरी ओर एबीवीपी नेता सुरोजित लाया ने बताया कि रघुनाथपुर कॉलेज में एवीभीपी के संगठन को बढ़ता देखकर टीएमसीपी नेता व समर्थकों ने उनलोगों पर हमला किया और झूठा आरोप लगा रहे हैं. टीएमसीपी के हमले में एबीवीपी समर्थक तारापदो महतो घायल हो गये और अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत है.

Next Article

Exit mobile version