चेलीडांगा उच्चमाध्यमिक के छात्र चमके
बर्नपुर : हीरापुर थाना मैदान में आयोजित बर्नपुर उत्सव के सातवें दिन शुक्रवार को नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी. आसनसोल व बर्नपुर के 11 स्कूलों के बच्चों द्वारा लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी में आसनसोल चेलीडांगा उच्च माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, हीरापुर मानिकचंद ठाकुर गल्र्स स्कूल को द्वितीय तथा आसनसोल कॉलेजिएट स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त […]
बर्नपुर : हीरापुर थाना मैदान में आयोजित बर्नपुर उत्सव के सातवें दिन शुक्रवार को नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी. आसनसोल व बर्नपुर के 11 स्कूलों के बच्चों द्वारा लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी में आसनसोल चेलीडांगा उच्च माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, हीरापुर मानिकचंद ठाकुर गल्र्स स्कूल को द्वितीय तथा आसनसोल कॉलेजिएट स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का चयन किया. प्रतिनिधि मंडल में सिद्धू-कान्हू विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ जयंत माइति, नेताजी सुभाष ओपेन इंस्टीट्यूट (बीसी कॉलेज) के चंचल विश्वास, एडीआइ ऑफिस, एआइ सुरपति प्रधान तथा नारायण चंद पाल शामिल थे.
आयोजक कमेटी ने बताया गया कि आसनसोल के विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करने के लिए प्रदर्शनी लगायी गयी है. कमेटी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल के बच्चों को सम्मानित करेगी. दूसरी ओर गुरुवार रात आयोजित कव्वाली के कार्यक्रम में छोटा अजीज ने अपनी कव्वालियों पर सभी को झूमने पर विवश कर दिया. उन्होंने अपनी विशेष छाप श्रोताओं पर छोड़ी.
कव्वाली सुनने के लिए आसपास से नागरिक मेले में पहुंचे थे. कार्यक्रम में आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी, अभिजीत घटक, प्रबोध राय, गुरुदास चटर्जी, अहमद्तुल्लाह खान आदि उपस्थित थे. शुक्रवार को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता के रूपंकर ने संगीत का जलवा बिखेर कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. मधुमिता जमीदार ग्रुप, शांति नगर विद्या मंदिर ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम किये.