19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचसीएल का होगा पुनरुद्धार

रूपनारायणपुर : केंद्रीय शहरी विकास, आवास व गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सालानपुर प्रखंड के सीधाबाड़ी गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श गांव बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. आर्थिक विकास के लिये विभिन्न योजनाओं पर कार्य चल रहा है. रविवार को मंत्री श्री सुप्रियो भाजपा द्वारा […]

रूपनारायणपुर : केंद्रीय शहरी विकास, आवास व गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सालानपुर प्रखंड के सीधाबाड़ी गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श गांव बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है.

आर्थिक विकास के लिये विभिन्न योजनाओं पर कार्य चल रहा है. रविवार को मंत्री श्री सुप्रियो भाजपा द्वारा सीधाबाड़ी इलाके में आयोजित वनभोज में भाग लेने गये थे. उन्होंने गीत गाकर समर्थकों का मनोरंजन किया.

आसनसोल जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार, अनिरुद्ध वाजपेयी, डॉ प्रमोद पाठक, सभापति सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, शंकर चौधरी,मिठू घांटी, बीएन राय, नीलू हाजरा, मनीष कुमार झा उपस्थित थे. मंत्री श्री सुप्रियो ने अल्लाडी मोड़ पर पार्टी के अंचल कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया. दो गीत भी गाये. उन्होंने कहा कि एचसीएल के पुनरुद्धार की प्रक्रिया जारी है. मंत्रलयों में इसको लेकर कार्य चल रहा है.

उन्होंने सांसद निधि फंड के उपयोग का जिक्र किया और पेयजल की समस्या के समाधान के लिये हो रहे कार्यो और प्रयासों को बताया. सीधाबाड़ी गांव में पहुंचते ही मोड़ पर स्थानीय निवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहां से वे स्थानीय एक युवक की बाइक लेकर अकेले ही बाइक से पिकनिक स्थल पर बने मंच तक पहुंचे. हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित थे.

उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले जो वादे किये गये हैं, आगामी पांच वर्षो में उन्हें पूरा किया जायेगा. सीधाबाड़ी गांव में आदर्श ग्राम योजना के सभी परियोजनाओं को जल्द लागू किया जायेगा. लोगों के रोजगार बढ़ाने के लिये खेती, पशु पालन, मुर्गी पालन इत्यादि योजनायें बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें