नलहाटी : पिकअप वैन से 30 क्विंटल विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार
जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन में भर्ती करीब 30 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. इस बाबत वैध कागजात नहीं दिखा पाने पर उसके चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया.
बीरभूम.
जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन में भर्ती करीब 30 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. इस बाबत वैध कागजात नहीं दिखा पाने पर उसके चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया.पिकअप वैन में 50 किलो के 60 बस्तों में अमोनियम नाइट्रेट भर कर रखा था. ध्यान रहे कि इससे पहले मंगलवार को रामपुरहाट थाने की पुलिस ने एक ट्रक अमोनियम नाइट्रेट पकड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. आज फिर जिले की पुलिस ने पिकअप वैन में लदा विस्फोटक बरामद किया. उक्त विस्फोटक को किसी दस्तावेज के बिना ही ले जाया जा रहा था. अमोनियम नाइट्रेट के साथ पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. गुरुवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है