खर्च का मांगा ब्यौरा

रूपनारायणपुर : एटक के संयुक्त सचिव व पूर्व सांसद आरसी सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियों के दावे के विपरीत केंद्र सरकार हिंदूस्तान केबल्स लिमिटेड (एचसीएल) को बंद कर श्रमिकों को वीएसएस देने जा रही है. जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. इसके पुनरूद्धार के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन होगा. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 11:02 AM
रूपनारायणपुर : एटक के संयुक्त सचिव व पूर्व सांसद आरसी सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियों के दावे के विपरीत केंद्र सरकार हिंदूस्तान केबल्स लिमिटेड (एचसीएल) को बंद कर श्रमिकों को वीएसएस देने जा रही है. जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. इसके पुनरूद्धार के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन होगा.
उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लगातार झुठा दावा किया. पुनरूद्धार का झूठा दावा कर समर्थकों से होली व दीवाली एक साथ मना ली. श्रमिकों का भ्रम टूटा है और सच्चई सामने आ रही है. लेकिन जबाब देने के लिये मंत्री गायब है. कंपनी बंद कर कर्मियों के सभी भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अमेरिका की नीति पर चल रही है. वहां सरकार अपना उद्योग नहीं लगाती. सिर्फ टैक्स वसूलती है और परिसेवा देती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साफ कर दिया है कि सरकार व्यवसाय नहीं करेगी. व्यवसाय, व्यवसायी करेंगे. सरकार सिर्फ कर वसूली करेगी. इसी नीति के तहत सरकार एचसीएल सहित सभी पीएसयू, चाहे वह लाभजनक हो या रुगA हो. उसे निजी हाथों में सौंपने या बेच कर पैसा उगाही करने के कार्य में जुटी है. श्रमिक हितों की रक्षा के लिये एकजूट होकर अांदोलन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version