21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक परीक्षा शुरू होगी कल से

आसनसोल : 23 फरवरी से आरंभ हो रही माध्यमिक परीक्षा में आसनसोल महकमा के 11 मुख्य परीक्षा केंद्र के अंतर्गत 51 परीक्षा सेंटरों में 19,154 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों में इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. मुख्य परीक्षा केंद्रों के इंचार्ज और सचिव ने केंद्रों का दौरा शनिवार को किया तथा तैयारियों की […]

आसनसोल : 23 फरवरी से आरंभ हो रही माध्यमिक परीक्षा में आसनसोल महकमा के 11 मुख्य परीक्षा केंद्र के अंतर्गत 51 परीक्षा सेंटरों में 19,154 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों में इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. मुख्य परीक्षा केंद्रों के इंचार्ज और सचिव ने केंद्रों का दौरा शनिवार को किया तथा तैयारियों की समीक्षा की. माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के मनोनीत सदस्य (आसनसोल ए) राजीव मुखर्जी ने बताया कि परीक्षार्थियों को कोई असुविधा नहीं होगी.
उन्होंने बताया कि बोर्ड केनिर्देश के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों को सूचित किया गया है कि परीक्षा केंद्र में शिक्षक व परीक्षार्थी मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करेंगे. केंद्र में परीक्षार्थी फ्रेश बोर्ड लेकर प्रवेश कर पायेंगे. तीन सौ मीटर के दायरे में धारा 144 रहेगी और क्षेत्र की सभी जेरॉक्स दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रहेगी. पहले दिन 11 से 11:15 बजे तक सभी सेंटर खुल जायेंगे ताकि परीक्षार्थी व उनके अभिभावक केंद्र में प्रवेश कर सकें. साढ़े 11 बजे तक अभिभावक केंद्र से बाहर निकल जायेंगे. दूसरे दिन से सिर्फ परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में प्रवेश करेंगे. अभिभावकों के प्रवेश पर रोक रहेगी. परीक्षार्थी के अस्वस्थ होने पर अस्पताल या परीक्षा केंद्र के ही दूसरे हॉल में परीक्षा देने की व्यवस्था की जायेगी.
उन्होंने बताया कि महकमा के 11 मुख्य परीक्षा केंद्र है. आसनसोल ए का मुख्य परीक्षा केंद्र जोहरमल जालान इंस्टीच्यूट है, इसके अंतर्गत आठ परीक्षा केंद्र, आसनसोल बी का मुख्य परीक्षा केंद्र कन्यापुर हाई स्कूल है, इसके अंदर आठ परीक्षा केंद्र, बर्नपुर का मुख्य परीक्षा केंद्र बारी विद्यालय हाई स्कूल है, इसमें तहत सात परीक्षा केंद्र, चित्तंरजन सर्कि ल का मुख्य परीक्षा केंद्र चित्तंरजन डीबी गल्र्स हाई स्कूल है,
इसके अंतर्गत चार परीक्षा केंद्र, बाराबनी सर्किल का मुख्य परीक्षा केंद्र जामग्राम आंचलिक हाई स्कूल है, इसके अंतर्गत दो परीक्षा केंद्र, कुल्टी सर्किल का मुख्य परीक्षा केंद्र सोदपुर कोलियरी हाई स्कूल है, इसके अंतर्गत सात परीक्षा केंद्र, रानीगंज सर्किल का मुख्य परीक्षा केंद्र रानीगंज हाई स्कूल है, इसके अंतर्गत आठ परीक्षा केंद्र, जामुड़िया सर्किल में सभी परीक्षा केंद्रों की दूरी अधिक होने के कारण यहां चार मुख्य परीक्षा केंद्र बनाये गये है. मुख्य परीक्षा केंद्र बोरिंगडांगा हाई स्कूल अंतर्गत तीन, मुख्य परीक्षा केंद्र इंकड़ा डीबी हाई स्कूल अंतर्गत दो व मुख्य परीक्षा केंद्र केंदा हाई स्कूल व मुख्य परीक्षा केंद्र श्रीपुर गल्र्स हाई स्कूल में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें