नववर्ष की रात पकड़े गये 34 वाहन चालक, कटे चालान
नववर्ष की शाम पूर्व बर्दवान पुलिस ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर दर्जनों लोगों को नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा और चालान काटा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे 34 लोगों को पकड़ कर पुलिस ने उनका चालान काटा.
बर्दवान/पानागढ़.
नववर्ष की शाम पूर्व बर्दवान पुलिस ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर दर्जनों लोगों को नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा और चालान काटा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे 34 लोगों को पकड़ कर पुलिस ने उनका चालान काटा. नये साल के स्वागत के लिए जगह-जगह तरह-तरह के आयोजन हुए. लोग दिनभर सड़क पर अलग-अलग वाहनों से यात्रा करते और उल्लास मनाते हुए देखे गये. जिलेभर में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने विशेष चौकसी बरती. पुलिस व ट्रैफिक विभाग की ओर से पहले ही चेतावनी दी गयी थी कि नये साल के जोश में कोई भी होश ना गंवाये. पुलिस ने जिले के कालना महकमा के चार थाना क्षेत्रों से नशे में धुत होकर वाहन चलाते हुए कुल 34 लोगों को पकड़ा. पता चला है कि महकमा के नादनघाट थाना क्षेत्र से 12 लोग, पूर्वस्थली थाना क्षेत्र से 10 लोग, कालना थाना क्षेत्र से 10 लोग और मंतेश्वर से दो लोगों को पकड़ा गया. इन लोगों को गुरुवार को कालना महकमा अदालत में पेश किया गया. विभिन्न सड़कों पर पुलिस चेकिंग के दौरान इन लोगों को मदहोशी में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. मालूम रहे कि हाल में कालना क्षेत्र में तेज़ गति या लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क हादसे हुए, जिसमें कुछ लोगों की जान चली गयी. नये साल की शुरुआत से ही पुलिस हादसों को रोकने के लिए तत्पर दिखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है