21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉर्थ थाना का होगा स्थानांतरण

आसनसोल : अतिरिक्त महानिदेशक (आवास) शिवाजी घोष ने बुधवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत विभिन्न थाना कार्यालयों का निरीक्षण किया और पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल समेत विभिन्न अधिकारियों संग बैठक की. विभिन्न विषयों की जानकारी ली. आसनसोल नॉर्थ थाना कार्यालय का स्थान बदलने तथा जामुड़िया, अंडाल व आसनसोल नॉर्थ थाना […]

आसनसोल : अतिरिक्त महानिदेशक (आवास) शिवाजी घोष ने बुधवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत विभिन्न थाना कार्यालयों का निरीक्षण किया और पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल समेत विभिन्न अधिकारियों संग बैठक की. विभिन्न विषयों की जानकारी ली. आसनसोल नॉर्थ थाना कार्यालय का स्थान बदलने तथा जामुड़िया, अंडाल व आसनसोल नॉर्थ थाना को मॉडर्न थाना बनाने पर भी विचार किया गया.
पुलिस आयुक्त श्री गोयल ने बताया कि एडीजी श्री घोष ने बर्नपुर रोड स्थित पुलिस लाइन में रह रहे पुलिस कर्मियों की सुविधा-असुविधाओं का जायजा लिया. नये कुछ प्रोजेक्ट सेंशन हुए है. उनका साइट देखने व उससे संबंधित प्लानिंग करने का कार्य किया गया. आसनसोल नॉर्थ थाना किराये की बिल्डिंग में चल रहा है. काफी छोटा होने के कारण पुलिस के साथ लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर थाना स्थानांतरित किये जाने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन ध्यान रखा जा रहा है कि जहां भी थाना बने, वहां लोगों को पहुंचने में कोई दिक्कत न हो.
इस कार्य को जल्द से जल्द किया जाना है. इसके साथ ही कुछेक फांड़ी को थाना में बदलना है. हालांकि उक्त फांड़ी को फिलहाल चिन्हित नहीं किया गया है, इसे लेकर विभिन्न फांड़ी का इंफ्रास्टर की विस्तृत जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि एडीजी श्री घोष ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर इन सभी मुद्दों पर बैठक के माध्यम से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों के लिए बैरक, क्वार्टर बनाये जाने को लेकर भी जगह देखी गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जामुड़िया थाना व अंडाल थाना को रूरल थाना व आसनसोल नॉर्थ थाना को मॉडर्न थाना बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है. कुछेक थाना को भी आधुनिक करने पर जोर दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें