बीएसएफ जवान समेत चार गिरफ्तार
पानागढ़ : कांकसा थाना पुलिस ने पानागढ़ ग्यारह मोड़ से स्कार्पियों में बीएसएफ का स्टीकर लगाकर वसूली करते बीएसएफ जवान समेत चार को गिरफ्तार किया है. इनके नाम पंकज कुमार दे, चंचल मलिक, आनन्द पासवान और बिस्टू बाउरी है. आइपीएस धारा 419/ 420/384/323/506/34 के तहत इन्हें दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने […]
पानागढ़ : कांकसा थाना पुलिस ने पानागढ़ ग्यारह मोड़ से स्कार्पियों में बीएसएफ का स्टीकर लगाकर वसूली करते बीएसएफ जवान समेत चार को गिरफ्तार किया है. इनके नाम पंकज कुमार दे, चंचल मलिक, आनन्द पासवान और बिस्टू बाउरी है. आइपीएस धारा 419/ 420/384/323/506/34 के तहत इन्हें दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश किया गया.
अदालत ने जवान पंकज कुमार दे को पांच दिनों के लिये पुलिस रिमांड में भेज दिया जबकि अन्य तीन को चौदह दिनों के लिये जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि नैनो में बीएसएफ का स्टीकर लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पानागढ़ ग्यारह मोड़ के समीप ट्रकों को रोक वसूली करते थे. इसके लिये वे मारपीट भी करते थे. खबर मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये मंगलवार को इन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया.