इंटक नेता प्रभात गोस्वामी का निधन
आसनसोल : इंटक नेता प्रभात गोस्वामी (84) का निधन मंगलवार को बाली (कोलकाता) स्थित अस्पताल में हो गया. उनके पार्थिव शरीर का दाह संस्कार कोलकाता में ही कर दिया गया. उनके निधन से इंटक तथा कांग्रेस कर्मियों में शोक की लहर है. इंटक से संबंधित कोलियरी मजदूर यूनियन के जिला सचिव चंडी बनर्जी ने शोक […]
आसनसोल : इंटक नेता प्रभात गोस्वामी (84) का निधन मंगलवार को बाली (कोलकाता) स्थित अस्पताल में हो गया. उनके पार्थिव शरीर का दाह संस्कार कोलकाता में ही कर दिया गया. उनके निधन से इंटक तथा कांग्रेस कर्मियों में शोक की लहर है.
इंटक से संबंधित कोलियरी मजदूर यूनियन के जिला सचिव चंडी बनर्जी ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन से यूनियन को काफी क्षति हुई है. श्रमिकों के हित के लिये उन्होंने लगातार आंदोलन किया. जिसकी जितनी सराहना की जाये कम है. वह काफी समय से बिमार चल रहे थे. उनके निधन पर सभी यूनियनों तथा इसीएल कर्मियों ने शोक प्रकट किया.
जैक संयोजक तथा सीएमएस ((एटक) के महासचिव आरसी सिंह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन के साथ ही मजदूर आंदोलन के एक अध्याय का समापन हो गया है. उन्होंने श्रमिकों व कर्मचारियों के हित में लगातार अपनी सक्रियता बनायी रखी. एचएमएस नेता एसके पांडेय ने कहा कि कोयलांचल में उनकी क्षतिपूत्तर्ि संभव नहीं है. उन्हें ट्रेड यूनियन आंदोलन की काफी समझ थी तथा उन्होंने कई आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभायी थी. उनके न रहने से श्रमिक आंदोलन कमजोर होगा.