अनशनकारी की हालत बिगड़ी, अस्पताल में दाखिल
आसनसोल : कुमारपुर स्थित एलआइसी के डिवीजनल कार्यालय में एलआइसी कैजूअल वर्कमेंस कांग्रेस (आसनसोल मंडल) के चल रहे रिले अनशन के 32वें दिन शनिवार को अनशनकारी दिनेश चंद्र मंडल की तबीयत बिगड़ गयी. चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उन्हेंआसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. उनके स्थान पर तारापद दत्त ने अनशन शुरू किया […]
आसनसोल : कुमारपुर स्थित एलआइसी के डिवीजनल कार्यालय में एलआइसी कैजूअल वर्कमेंस कांग्रेस (आसनसोल मंडल) के चल रहे रिले अनशन के 32वें दिन शनिवार को अनशनकारी दिनेश चंद्र मंडल की तबीयत बिगड़ गयी. चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उन्हेंआसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. उनके स्थान पर तारापद दत्त ने अनशन शुरू किया है.
एलआइसी में स्थायीकरण के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दिये जाने की मांग के समर्थन में कैजूअल कर्मियों ने 11 फरवरी से रिले अनशन शुरू किया है. प्रत्येक दिन दो कर्मियों द्वारा अनशन किया जाता है. प्रबंधन के स्तर से कोई पहल नहीं होने पर कैजूअल कर्मियों ने शुक्रवार से 48 घंटा में एक कर्मी का अनशन आरंभ किया गया. अनशनकारी दिनेश चंद्र की तबीयत शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे बिगड़ गयी. स्थानीय चिकित्सक ने उनकी जांच कर अस्पताल में भरती कराने की सलाह दी.
एलआइसी के वरीय मंडल प्रबंधक जे बराट, मैनेजर (पीएनआर) वेणु गोपाल, यूनियन अध्यक्ष प्रवीर सेनगुप्ता, तृणमूल नेता गुरुदास चटर्जी आदि मौके पर पहुंचे. श्री मंडल को आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. उनकी हालत में सुधार है. कैजूअल कर्मियों ने बताया कि उनका रिले अनशन जारी रहेगा.
सीपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण
बर्नपुर. पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने शुक्रवार की रात हीरापुर थाना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारियों, कर्मियों की सुविधा-असुविधा की जानकारी ली. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) पंकज कुमार द्विवेदी, सीआइ रामप्रसाद राय, थानेदार अभिजीत चटर्जी, एसआइ रंजीत विश्वास आदि मौजूद थे. श्री गोयल ने थाना मैदान, पुलिस क्वार्टर, गोदाम, हथियारों तथा मालखाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना के पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और कार्य से संबंधित दिशा-निर्देश दिये.