आसनसोल : वार्ड संख्या एक अंतर्गत सूर्यसेन पार्क इलाके में स्थित कम्यूनिटी हॉल में रविवार को तृणमूल कांग्रेस के समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने उन्हें पार्टी का झंडा थमा सदस्यता दी. पूर्व एमएमआइसी अनिमेष दास, पूर्व पार्षद सपन बनर्जी, शंकर चक्रवर्ती आदि मौजूद थे. पार्टी में शामिल होनेवालों में गौतम पासवान, निखिल दास, विजय सिंह, काजल प्रामाणिक, संदीप दास आदि ने किया.
मंत्री श्री घटक ने कहा कि भाजपा के झूठे वायदे व निमA स्तर की राजनीति के कारण उसके समर्थक पार्टी छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में हो रहे विकास कार्य उनके प्रेरणा स्त्रोत हैं. विभिन्न पार्टियों की गतिविधियों से जनता पूरी तरह से अवगत हैं.
झूठ बोल कर जनता का विश्वास एक बार ही जीता जा सकता है, बार-बार नहीं. झूठ बोल कर आसनसोल शहर में भाजपा ने अपने सदस्य जरूर बनाये, लेकिन वे सदस्य स्थायी रूप से पार्टी में कभी नहीं रहेंगे, क्योंकि एक न एक दिन सच्चई उन लोगों के सामने आयेगी. इस वार्ड से भाजपा की सदस्यता छोड़ तृणमूल में योगदान करने वाले इन सदस्यों ने बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार से लेकर सदस्यता बढ़ाने तक में अहम भूमिका निभायी थी.
लेकिन उन्होंने कार्य कुछ भी नहीं देखा और इसी कारण से वे भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हुए है, क्योंकि उन्हें विश्वास है कि तृणमूल ही राज्य और आसनसोल का विकास कर सकती है. तृणमूल में शामिल होने वाले समर्थकों ने कहा कि उन्होंने चुनाव परिणाम के बाद सांसद बाबुल सुप्रियो को नहीं देखा और न हीं वे इलाके में लोगों से मिले.
भाजपा समर्थक नहीं थे युवक : निर्मल
भाजपा के आसनसोल जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार ने कहा कि वार्ड एक में तृणमूल में शामिल हुए युवकों में से एक भी पार्टी का समर्थक नहीं था. पार्टी कर्मी के रूप में क्षेत्र में उनकी कोई पहचान नहीं है. भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी का नाम लेकर शहर की जनता को धोखे में रखने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन शहर की जनता सब जानती है और वह राज्य में हो रहे झूठे विकास व वायदों को देख रही है. पार्टी का नाम लेकर बदनाम करने की साजिश से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
