चेंबर अध्यक्ष सुब्रत, शायर शाकरी सम्मानित

आसनसोल : कौमी बेदारी तहरिक ने आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तथा फॉस्बेक्की के महासचिव सुब्रत दत्त व दिल्ली से आये शायर अज्म शाकरी को शनिवार की रात होटल आसनसोल इन के सभागार में सम्मानित किया गया. मुशायरा का भी आयोजन हुआ. इसमें आसनसोल, बर्नपुर व श्रीपुर आदि से आये स्थानीय शायरों ने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 12:17 AM
आसनसोल : कौमी बेदारी तहरिक ने आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तथा फॉस्बेक्की के महासचिव सुब्रत दत्त व दिल्ली से आये शायर अज्म शाकरी को शनिवार की रात होटल आसनसोल इन के सभागार में सम्मानित किया गया. मुशायरा का भी आयोजन हुआ.
इसमें आसनसोल, बर्नपुर व श्रीपुर आदि से आये स्थानीय शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की. सैयद मोहम्मद अफरोज, कुर्बान अली, सुजात हुसैन, डॉ कलामुल्लाह खान, शमिउल्लाह एडवोकेट, अब्दुल जलील आदि मौजूद थे.
सैयद अफरोज ने कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ कमर्स ने भव्य ट्रेड फेयर आयोजित कर देश भर में भारी ख्याति बटोरी. ट्रेड फेयर का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. उन्होंने ढ़ाई सौ व्यवसायियों व उद्योगपतियों के साथ बैठक की तथा इस क्षेत्र में निवेश की संभावना को देखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की. इससे क्षेत्र में निवेश के लिए माहौल बना है.
ट्रेड फेयर में बड़ी संख्या में निजी व सरकारी कंपनियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी. इसका पूरा श्रेय चेंबर अध्यक्ष श्री दत्त को है, जिन्होंने दिन-रात कार्य कर इसे सफल बनाया. दिल्ली के शायर अज्म शाकरी ने पूरे देश को अपनी शायरी का कायल बना रखा है. इन दोनों की विशिष्टता को देखते हुए संस्था ने इन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया.
चेंबर अध्यक्ष श्री दत्त ने कहा कि उन्होंने चेंबर व फॉस्बेक्की में पदाधिकारी के बतौर कई सार्थक पहल की है. व्यवसायियों व सदस्यों के हितों में संघर्ष करने के साथ-साथ चेंबर को विभिन्न सामाजिक कार्यो से जोड़ा गया है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरें, जगह-जगह पेयजल के लिए ठंडे पानी की मशीन आदि लगायी गयी है. आगे भी कई योजनाएं है. ट्रेड फेयर के आयोजन में चेंबर सदस्यों, विभिन्न व्यवसायिक संगठनों, श्रम मंत्री मलय घटक, मीडिया कर्मियों व व्यवसायी वर्ग से उन्हें काफी सहयोग मिला. मुशायरे में वकी मंजर, तसलीम नियाजी, उत्तम कुरैशी, खलिक आदिक, मासूम रजा आदि ने नज्में पेश की.
उत्सव का समापन
बर्नपुर. बर्नपुर मैत्री संघ द्वारा स्थानीय पुरानाहाट मोड़ स्थित एसएसपी ग्राउंड में आयोजित श्री गुरु संघ के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का रविवार को महा प्रसाद वितरण के बाद समापन हो गया. मौके पर प्रदीप आइच, चंदना दे, अंजली आइच, बेबी आइच, शिखा मित्र, मानू आइच उपस्थित थी. समापन के पूर्व शोभायात्र निकाली गयी, जहां सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version