जीटीरोड फोरलेन को 76 करोड़
आसनसोल : श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा कि कालीपहाड़ी से धेमोमेन तक के जीटी रोड के सौन्दर्यीकरण तथा फोरलेनिंग के लिए 76 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है. निर्माण के लिए टेंडर भी जारी हो गया है. इसी क्रम में कुमारपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ओवर बिज बनाने का प्रस्ताव है. सेनरेले […]
आसनसोल : श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा कि कालीपहाड़ी से धेमोमेन तक के जीटी रोड के सौन्दर्यीकरण तथा फोरलेनिंग के लिए 76 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है. निर्माण के लिए टेंडर भी जारी हो गया है. इसी क्रम में कुमारपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ओवर बिज बनाने का प्रस्ताव है.
सेनरेले रोड स्थित मैदान में 30 करोड़ रुपये की लागत से काजी नजरूल क्रीड़ांगन के निर्माण के लिये भी टेंडर जारी किया गया है. वे मंगलवार को अपकार गार्डेन स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे.
‘प्रभात खबर’ में छपी खबर की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि कुल्टी, रानीगंज व जामुड़िया नगर पालिका का विलय आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में करने के लिए राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. पूरी प्रक्रिया समाप्त होने पर ही आसनसोल नगर निगम का चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि सरकार गठन के समय राज्य में पांच नये जिला बनाने की घोषणा हुई थी.
आसनसोल उसमें शामिल था. इसके लिए हाइ कोर्ट की अनुमति, न्यायिक प्रक्रिया व आधारभूत संरचना की आवश्यकता होती है. इसकी प्रक्रिया जारी है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की झूठ की कलई खुल रही है. कर्मियों का मोहभंग हो रहा है. विद्रोही कवि काजी नजरूल की नतिनी सोनाली काजी बीजेपी में थी. उन्होंने तृणमूल में शामिल होने की इच्छा जतायी है. केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो चुनाव जीतने के नौ माह में मात्र छह बार आये है.
रूग्ण हिंदुस्तान केबल्स का विलय डिफेंस मंत्रलय में होने की घोषणा पर होली -दीवाली खेल ली. केंद्र सरकार ने उसकी बंदी की घोषणा कर दी है. इसका खामियाजा उनकी पार्टी को भुगतना होगा.