विस्फोटक गोदाम के निकट लगी आग

रूपनारायणपुर : बाराबनी प्रखंड के सरसातली कोयला खदान में खनन कर रही आइसीएमएल संस्था के विस्फोटक गोडाउन (मैगजीन घर) के पीछे स्थित सूखी झाड़ियों में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. तत्काल इसकी सूचना आसनसोल दमकल विभाग को दी गयी. दो घंटे की मशक्कत के बाद अगिAशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:22 AM
रूपनारायणपुर : बाराबनी प्रखंड के सरसातली कोयला खदान में खनन कर रही आइसीएमएल संस्था के विस्फोटक गोडाउन (मैगजीन घर) के पीछे स्थित सूखी झाड़ियों में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. तत्काल इसकी सूचना आसनसोल दमकल विभाग को दी गयी. दो घंटे की मशक्कत के बाद अगिAशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

Next Article

Exit mobile version