10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल बार एसोसिएशन चुनाव का प्रचार तेज

आसनसोल : आसनसोल बार एसोसिएशन के किसी भी पद पर सहमति नहीं बनने के कारण सभी पदों के लिए मतदान अनिवार्य हो गया है. 19 मार्च को नामांकन वापपस लेने की अंतिम तिथि थी. मतदान 25 मार्च को होगा. इस कारण सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है. हर प्रत्याशी अपनी […]

आसनसोल : आसनसोल बार एसोसिएशन के किसी भी पद पर सहमति नहीं बनने के कारण सभी पदों के लिए मतदान अनिवार्य हो गया है. 19 मार्च को नामांकन वापपस लेने की अंतिम तिथि थी. मतदान 25 मार्च को होगा. इस कारण सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है. हर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं.
संपर्क अभियान तेज हो गया है.बार एसोसिएशन के चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्णचंद्र मिश्र ने बताया कि चुनाव की प्रारंभिक प्रक्रिया यथा – नामांकन, स्क्रूटनी और नामांकन वापसी आदि पूरी हो चुकी है. 19 मार्च को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तपन मुखर्जी ने अपना नामांकन वापस लिया. सभी पदों के लिए दो या दो से अधिक प्रत्याशी रहने के कारण हर पद के लिए मतदान कराना अनिवार्यता है.
उन्होंने कहा कि तय कार्यक्रम के तहत आगामा 25 मार्च को सुबह 11 बजे से अपराह्न् तीन बजे तक बार एसोसिएशन कार्यालय में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. आठ सौ से अधिक मतदाता है. उनकी अंतिम सूची अभी जारी नहीं हुई है. तीन बजे के बाद मतगणना शुरू होगी तथा देर संध्या तक परिणाम आने की संभावना है. पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों के लिए 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें