निगम टैंकर से होटल, दुकान क्षतिग्रस्त

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत चलने वाला जल टैंकर शनिवार की सुबह एसबी गोराई होकर बुधा जाने के क्रम में इस्माइल मोड़ के स्थित होटल व साइकिल मरम्मत दुकान की तोड़ते हुए फ्लैट एरिया में जाकर फंस गया. दोनों दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. दुकान में किसी के न रहने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:34 AM
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत चलने वाला जल टैंकर शनिवार की सुबह एसबी गोराई होकर बुधा जाने के क्रम में इस्माइल मोड़ के स्थित होटल व साइकिल मरम्मत दुकान की तोड़ते हुए फ्लैट एरिया में जाकर फंस गया. दोनों दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
दुकान में किसी के न रहने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय निवासियों ने चालक व खलासी की जम कर पिटाई की. बाद में उन्हें आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस के हवाले कर दिया. निवासियों का आरोप है कि चालक व खलासी ने शराब पी रखी थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जल टैंकर काफी तेज गति से आ रहा था. होटल की ओर आते देख वहां जमा सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. टैंकर ने होटल व साइकिल मरम्मत की दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था. टैकर चालक संतू साव व खलासी विकास राय को नशे की हालत में देख स्थानीय निवासियों ने उनकी पिटाई की. नागरिकों का आरोप है कि टैंकर चालक संतू साव के रहते हुए खलासी विकास टैंकर चला रहा था.
दोनों ने शराब पी रखी थी. नागरिकों ने कहा कि इसी तरह इससे पूर्व निगम के टैंकरों ने कई बार निगम क्षेत्र में दुर्घटनाओं को अंजाम दिया है और कई मामलों में दुर्घटना का शिकार होने वालों की मौत हो चुकी है. निगम प्रशासन इस दिशा में कोई पहल नहीं करता. कई ऐसे टैंकर चालक है, जो दिन-भर शराब का सेवन कर ही टैंकर चलाते है. निगम प्रबंधन को इस दिशा में सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version