मालदा : चार लाख रुपये के नकली नोटों के साथ इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार देर रात को शहर के महेशपुर दादामोड़ से पुलिस ने नकली नोटों के साथ जिस युवक को गिरफ्तार किया, उसका नाम अफराजुल मोमिन (25) है. वह कालियाचक थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव का निवासी है. उसके पास से बरामद नकली नोटों में 400 नोट 500 के व 200 नोट एक हजार के थे.
पुलिस को पता चला कि ये रुपये उसे बांग्लादेश से दिया गया था. आज उसे मालदा अदालत में पेश करने पर पुलिस ने उसे तीन दिनों के लिए हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.