आसनसोल : आसनसोल में फिर से एक बार रेलवे नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों को ठगने वाला दल सक्रिय होने लगा है. सोमवार को लगभग एक दर्जन युवक आसनसोल रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे में नौकरी के लिए घूमते देखे गये.
राजद नेता नंद बिहारी यादव ने बताया कि बिहार व उत्तर प्रदेश के लगभग एक दर्जन युवक सोमवार को स्टेशन के समीप टहल रहे थे. बात करने पर युवकों ने बताया कि उनलोगों को यहां रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए बुलाया गया है. यहां उनलोगों को एक महीने तक ट्रेनिंग दी जायेगी.
इसलिए घर तलाश कर रहे हैं. नौकरी देने के बदले में उनलोगों ने कुछ रकम भी दिये हैं और शेष रकम नौकरी ज्वाइन करने के बाद देने की बात है. श्री यादव ने बताया कि वह युवकों को लेकर आरपीएफ के पास जाने का प्रयास किये, लेकिन उससे पहले ही सारे युवक वहां से एक -एक कर फरार हो गये. श्री यादव का कहना है कि फिर से एक बार आसनसोल में फर्जी नौकरी दिलाने वाले दल सक्रिय हो गये हैं.