10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड कप हमारा, दिला दे हे भगवान!

पूजा से उपवास तक : भारतीय टीम की जीत के लिए शहर में आयोजित किये गये अनुष्ठान आसनसोल/बर्नपुर : सिडनी में वर्ल्ड क्रिकेट कप के सेमी फाइनल में गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले भिड़त को लेकर शहर सहित पूरे कोयलांचल में भारी उत्साह है. क्रिकेट फैन भारत की जीत के लिए हर […]

पूजा से उपवास तक : भारतीय टीम की जीत के लिए शहर में आयोजित किये गये अनुष्ठान
आसनसोल/बर्नपुर : सिडनी में वर्ल्ड क्रिकेट कप के सेमी फाइनल में गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले भिड़त को लेकर शहर सहित पूरे कोयलांचल में भारी उत्साह है.
क्रिकेट फैन भारत की जीत के लिए हर तरह के अनुष्ठान व टोटके कर रहे हैं. भारतीय टीम की जीत के लिए विभिन्न स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान किये गये तो कहीं युवा समर्थकों ने जीत के लिए नवरात पर उपवास रखा. भगवान से प्रार्थना की गयी कि इस मैच में जीत दिला दें,ताकि फाइनल का रास्ता साफ हो सके. शहर के विभिन्न इलाकों को तिरंगा तथा क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के पोस्टर व कट आउट से सजाया गया है. विभिन्न क्लबों में मैच दिखने के लिए प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गयी है. मिठाइयां के लिए अग्रिम भुगतान किया गया है. विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों ने विभिन्न कारण दिखा कर छुट्टी लेने की योजना बना रखी है. गुरुवार को बाजार बंद रहने के कारण व्यवसायियों ने भी घर में रह कर मैच का आनंद लेने का निर्णय लिया है.
साताडंगाल में पूजा, यज्ञ के बाद निकली रैली
बर्नपुर के सांताडंगाल स्थित शीतला मंदिर परिसर में बुधवार को स्थानीय गांधी सेवा समिति, आसनसोल दक्षिण सोशल वेलफेयर कमेटी व इलाके के क्रिकेट प्रेमियों के संयुक्त तत्वावधान में पूजा-पाठ व हवन-यज्ञ आयोजित हुआ. पुरोहित जीवन चटर्जी ने पूजा की. इस दौरान पूरे इलाके में तिरंगा झंडे, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पोस्टर आदि लगाये गये है. पूजा के दौरान इलाके के युवकों से लेकर छोटे-छोटे बच्चों ने चेहरों के साथ शरीर को तिरंगा के रंगों से रंगीन बना रखा था. पूजा के बाद युवकों ने रैली निकाल कर टीम इंडिया की जीत के लिए नारे लगाये. इस दौरान पूरा इलाका ‘चक दे-चक दे इंडिया’ और ‘जय हो’ आदि गीतों से गूंजता रहा. अंत में प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर उमा चटर्जी, मोहम्मद शमी, विजय राय, चंदन राय, संजय बहादुर, राजा मंडल, कृष्णा प्रसाद, पवन मंडल, अजय चौधरी, मुकेश कुमार साव, गुड्डू प्रसाद, फारूख अली, प्रवीण कुमार, सनोज प्रसाद, चिंटू पासवान, दीपक प्रसाद आदि मौजूद थे. श्री चटर्जी ने बताया कि वर्ष 2011 की तरह इस बार भी पूरा देश टीम इंडिया को वर्ल्ड कप विजेता देखना चाहता है और टीम इंडिया का विजय रथ सेमीफाइनल में भी अग्रसर रहेगा.
इसी को केंद्र कर पूजा-अर्चना व यज्ञ का आयोजन किया गया. ताकि भगवान टीम इंडिया के बेहतर प्रदर्शन को जारी रखे. उन्होंने कहा कि उनलोगों को जरूरत पड़ी तो वे लोग मंदिरों का चक्कर भी लगायेंगे, ताकि टीम इंडिया वर्ल्ड कप को वापस न जाने दे. इधर आसनसोल के दर्जनों युवकों ने दिन भर उपवास रख कर विभिन्न मंदिरों में नवरात की पूजा की तथा भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की.
झंडों-पोस्टरों से पटे इलाके
वर्ष 2011 की तरह फिर से टीम इंडिया क्रिकेट वल्र्ड कप विजेता बने, इसे लेकर पूरे शिल्पांचल में भारी उत्साह है. आसनसोल-बर्नपुर के साथ ही आस-पास के इलाकों में टीम इंडिया के पोस्टर और तिरंगा झंडा लगा दिये गये है. हर ओर तिरंगा ही तिरंगा दिखता है. विभिन्न संगठनों द्वारा गुरुवार को सिडनी में अस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल को देखने के लिए सार्वजनिक रूप से टीवी व प्रोजेक्टर आदि लगाने की व्यवस्था की गयी है. शहर के हाटन रोड समेत बाजार व बर्नपुर बाजार में जगह-जगह तिरंगा झंडे लगाये गये है.
बाजार में नहीं बचे तिरंगा पोस्टर
आसनसोल, बर्नपुर बाजार समेत शिल्पांचल के प्राय: सभी बाजारों में गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल के पूर्व ही झंडे व टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पोस्टरों का स्टॉक समाप्त हो गया है. कुछेक दुकानें में है भी तो वो अतिरिक्त रेट लगाकर पोस्टरों की बिक्री कर रहे है. दुकानदारों ने बताया कि वर्ल्ड कप आरंभ होने से पूर्व ही उनलोगों ने झंडों व पोस्टरों का भारी स्टॉक किया था. जैसे-जैसे टीम इंडिया का विजय रथ आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे बाजार से पोस्टरों की बिक्री बढ़ती गयी और अब हालत यह है कि झंडे व पोस्टरों का स्टॉक बाजार से लगभग गायब है. हालांकि विभिन्न क्लबों व संगठनों द्वारा पोस्टरों व झंडों के लिए ऑर्डर दिया गया है, जिसके लिए वे लोग कोलकाता व अन्य शहरों के बाजारों से स्टॉक मंगाने का प्रयास कर रहे है.
सोशल नेटवर्किग साइट पर छाया खुमार
इन दिनों सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक युजर्सो पर भी क्रिकेट वल्र्ड कप का खुमार छाया हुआ है. ऐसे शायद ही कोई युजर्स है, जिनकी पोस्ट में एक या दो बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का जिक्र या उससे संबंधित तस्वीर न हो. टीम इंडिया की एक के बाद एक जीत के बाद फेसबुक पर लगातार इसके लिए एक-दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला युजर्स कर रहे है.
गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल को लेकर भी युजर्स काफी उत्सुक है. हालांकि दोनों टीमें बेहतर फॉर्म में है, लेकिन देशवासी हर कीमत पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप विजेता के रूप में देखना चाहती है. जिसे लेकर फेसबुक युजर्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, उपकप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा-शिखर धवन व मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें लगातार फेसबुक पर जता रहे है.
‘वर्ल्ड कप से दोस्ती, हम नहीं तोड़ेंगे’- बाबुल
आसनसोल : केंद्रीय शहरी विकास, आवास व गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि क्रि केट के गब्बर रहे ऑस्ट्रेलिया को हराना है तथा वर्ल्ड कप के साथ अपनी दोस्ती बनाये रखनी है. इस दोस्ती को किसी भी कीमत पर नहीं तोड़ना है. एक खबरिया चैनल पर उन्होंने कहा कि गुरुवार को सिडनी में होनेवाले सेमीफाइनल की तैयारी पूरे देश में है.
स्थिति यह है कि सरकारी कर्मचारियों ने इस मैच को देखने के लिए खुद को अस्वस्थ दिखा कर कार्यालय से छुट्टी ले रखी है. उनका कहना है कि वे 26 को चिकित्सक से खुद को दिखाने के नाम पर छुट्टी लेंगे और 29 मार्च को अस्पताल में दाखिल होने के नाम पर फाइनल में भारत के विजेता बनने पर आनंद उठायेंगे. उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल में देश की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि मीडिया का उनके प्रति दुष्प्रचार है कि वे राजनेता बनने के बाद ऐसे मौके पर गीत नहीं गाते हैं. उन्होंने कहा कि देश में फिल्म शोले की स्थिति है. भले ही बसंती का टांगा एक ही चक्के से दौड़ेगा, लेकिन क्रिकेट के गब्बर ऑस्ट्रेलिया को परास्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप से भारत की दोस्ती हो गयी है.
वर्ष 2011 व वर्ष 2013 में वह अपने साथ है. यह दोस्ती अब नहीं टूटेगी और किसी भी हालत में हम विश्व कप को वापस नहीं देंगे. 29 मार्च को फिर से हासिल कर इसके ससाथ दोस्ती बनाये रखेंगे. उन्होंने फिल्म ‘शोले’ का चर्चित गीत ‘ ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम अगर, तेरा साथ नहीं छोड़ेंगे’.
सालानपुर में भी पूजा, धार्मिक अनुष्ठान
रूपनारायणपुर : सालानपुर प्रखंड में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर है. जगह जगह तिरंगा लगा कर और भारतीय खिलाड़ियों के फोटो टांग कर क्रिकेट प्रेमी भारतीय खिलाड़ियों को अपना समर्थन जता रहे है. लीग मैच में भारतीय टीम ने जैसा प्रदर्शन किया और नये नये विश्व रिकार्ड बनाये हैं, उससे समर्थकों का विश्वास चरम पर है. उनका दावा है कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर, फाइनल मैच में न्यूजीलेंड को जीत कर धोनी के धुरंधर विश्वकप तीसरी बार अपने कब्जे में लायेंगे. अनेकों जगह क्रिकेट प्रेमी गुरुवार को सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिये पूजा अर्चना भी कर रहे है.
क्रिकेट प्रेमी दिव्येंदू सरकार, शैलेंद्र सिंह, भोला सिंह, राजेश सिंह ने कहा कि आस्ट्रेलिया की जमीन पर विश्वकप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश करना भारत के लिये सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. उनलोगों ने भारत के जीत को लेकर तर्क दिया कि जिस प्रकार न्यूजीलेंड बिना कोई मैच हारे फाइनल में प्रवेश किया उसी प्रकार भारत भी एक भी मैच नहीं हारा है और वह भी बिना कोई मैच हारे फाइनल में प्रवेश करेगी.
आकर्षक झांकी लगी सीतारामपुर में
सीतारामपुर : क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच को लेकर नियामतपुर, सीतारामपुर, धेमोमेन, राधानगर, लच्छीपुर आदि क्षेत्रों में गजब का उल्लास बना हुआ है. टीम इंडिया की जीत के लिए हर ओर प्रार्थना की जा रही है. समर्थकों द्वारा बड़े-बड़े आकार के तिरंगा झंडा, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पोस्टर आदि गली-चौक चौराहों पर लगा रहे है. सड़कों किनारे तरह-तरह के नारे टीम इंडिया की जीत को लेकर लिखे गये है, जबकि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को दीवार पर बने एक चित्र में दिखाया गया है, जहां महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उन्हें अपनी दुआएं दे रहे है.
सट्टा बाजार में भारत मजबूत
सेमी फाइनल में जीत को लेकर कोयलांचल में जम कर सट्टेबाजी हो रही है. इस बार अधिसंख्य सट्टेबाजी ऑनललाइन हो रही है. इस कारण पुलिस-प्रशासन के पास करने को कुछ अधिक नहीं है. लट्टा बाजार में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है. बाजार में भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच 55-45 तथा 60-40 का रेट चल रहा है. भारत की जीत पर एक रुपये पर 1.40 रुपये तथा ऑस्ट्रेलिया की जीत पर 1.60 रुपये का भाव चल रहा है.
भारत की जीत के लिए कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी को महत्वपूर्ण कारक माना जा रहा है. सिडनी के मैदान में उपस्थित रहनेवाली भारतीय प्रशंसकों की भारी भीड़ को भी भारत की जीत में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. टॉस को लेकर भी सट्टाबाजी चल रही है.
जानकारों के अनुसार इस मैच के हर गेंद व हर रन पर सट्टेबाजी होने के आसार हैं. यदि भारत इसमें जीतता है तो फाइनल में सट्टेबाजी की राशि में दोगुना से अधिक का खेल हो सकता है.कोयलांचल में दो करोड़ से अधिक की सट्टेबाजी होने का आकलन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें