रेलपार में बनेगा रेल आरक्षण कार्यालय
आसनसोल : आसनसोल सात नंबर प्लेटफार्म के समीप परित्यक्त रेलवे क्वार्टरों को तोड़ कर 10 हजार वर्ग फुट जमीन पर मंडल रेल प्रशासन ने आरक्षण कार्यालय, ऑटो स्टैंड व दुकाने बनाने के लिए पूर्व रेलवे मुख्यालय को पत्र लिखा है. मालूम हो कि सात नंबर प्लेटफार्म के समीप बने रेल क्वार्टरों को रेलवे द्वारा परित्यक्त […]
आसनसोल : आसनसोल सात नंबर प्लेटफार्म के समीप परित्यक्त रेलवे क्वार्टरों को तोड़ कर 10 हजार वर्ग फुट जमीन पर मंडल रेल प्रशासन ने आरक्षण कार्यालय, ऑटो स्टैंड व दुकाने बनाने के लिए पूर्व रेलवे मुख्यालय को पत्र लिखा है. मालूम हो कि सात नंबर प्लेटफार्म के समीप बने रेल क्वार्टरों को रेलवे द्वारा परित्यक्त घोषित कर दिया गया है.
यहां रेलवे की काफी जमीन है. अवर रेल मंडल प्रबंधक इशहाक खान का कहना है कि रेल की इस बेकार पड़ी जमीन का उपयोग कर सात नंबर प्लेटफॉर्म के समीप आरक्षण कार्यालय, प्रतीक्षालय आदि बनाने से यात्रियों को आसनसोल रेलपार में रहने वाले नागरिकों को काफी सुविधा होगी. पूर्व रेलवे मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) ए भारद्वाज ने बताया कि सात नंबर प्लेटफार्म के समीप रेल की 10 हजार वर्ग फुट जमीन है. इसका उपयोग यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा सकता है. अनुमति मिलने पर जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा.
बैठक में सुरक्षा, उत्पादन बढ़ाने पर जोर
धेमोमेन : कोलियरी में उत्पादन बढ़ाने एवं श्रमिकों की विभिन्न मांगों पर धेमोमेन कोलियरी प्रबंधन व भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों की बैठक धेमोमेन अभिकर्ता कार्यालय में की गयी. इसमें धेमोमेन ग्रुप अभिकर्ता देवराम चौधरी, नरसमुदा कोलियरी प्रबंधक नंद दुलाल सिंघो, आनंद प्रकाश, पीके जाना, यूनियन की ओर से अखिल भारतीय खान श्रमिक संघ के उपाध्यक्ष जगन्नाथ चौबे, खान श्रमिक कांग्रेस के सोदपुर एरिया अध्यक्ष रामांशकर राम, एरिया सचिव दयाचंद्र नोनिया, डॉक्टर हाजरा, नुनू लाल, कन्हैया प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. श्री चौबे ने बताया कि सुरक्षा एवं उत्पादन बढ़ाने के साथ ही श्रमिकों की पदोन्नति, आवास मरम्मती चर्चा की गयी. प्रबंधन ने मांगें पूरी करने का आश्वासन देते हुए यूनियन से सहयोग की मांग की. यूनियन ने पूरी मदद का आश्वासन दिया.