मोबाइल की बैटरी में विस्फोट, बच्चे की मौत
आद्रा : मोबाइल की बैटरी फटने से पहली के छात्र विपिन गोप (7) की मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह मुफशील थाना के चाकोलतोड़ पंचायत के चांदडाडी गांव की है. मृतक के पिता मंगल गोप ने बताया कि सुबह 10 बजे उनका बेटा मोबाइल से बैटरी निकाल उसे चबाने की कोशिश कर रहा था. इसी […]
आद्रा : मोबाइल की बैटरी फटने से पहली के छात्र विपिन गोप (7) की मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह मुफशील थाना के चाकोलतोड़ पंचायत के चांदडाडी गांव की है.
मृतक के पिता मंगल गोप ने बताया कि सुबह 10 बजे उनका बेटा मोबाइल से बैटरी निकाल उसे चबाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ. बैटरी फटने से उसका मुंह एवं दाहिना हाथ बुरी तरह झुलस गया. वह लहुलूहान हो गया. आनन-फानन में उसे चाकोलतोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने उसे पुरुलिया सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने पुरुलिया सदर अस्पताल में उसके शव का अंत्यपरीक्षण कराया. किस कारण से बैटरी फटी, पुलिस इसकी जांच में जुटी है.