चिटफंड कंपनी का अधिकारी गिरफ्तार

दुर्गापुर : दुर्गापुर पुलिस ने एग्जिम इंडिया कृषि विकास लिमिटेड चिटफंड कंपनी के एमडी उज्‍जवल बनर्जी को गिरफ्तार कर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने उसकी जमानत खारिज कर 12 दिनों के लिये जेल भेज दिया है. इधर, दुर्गापुर के निवेशकों ने दुर्गापुर थाना के समक्ष प्रदर्शन करते हुए कंपनी से रुपये वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 6:48 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर पुलिस ने एग्जिम इंडिया कृषि विकास लिमिटेड चिटफंड कंपनी के एमडी उज्‍जवल बनर्जी को गिरफ्तार कर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने उसकी जमानत खारिज कर 12 दिनों के लिये जेल भेज दिया है. इधर, दुर्गापुर के निवेशकों ने दुर्गापुर थाना के समक्ष प्रदर्शन करते हुए कंपनी से रुपये वापस कराने की मांग करते हुए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
निवेशक कन्हैया मल्लिक, तरुण चटर्जी, गौतम सिंह ने बताया कि वर्ष 2009 से कंपनी का लेनदेन ठीक ढंग से चल रहा था. सारधा कांड के बाद इसमें कमी आती गयी. कंपनी ने दुर्गापुर में बीस करोड़ का व्यवसाय किया है. पंद्रह हजार निवेशकों ने इसमें धनराशि निवेश की है. अनेक ऐसे निवेशक है जिन्होंने पंद्रह लाख रुपये निवेश किये हैं. इनकी मांग है कि सेबी, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कंपनी से रुपये वापस करने की व्यवस्था की जाये. मधुबी आइच, आशीष पराखी ने बताया कि अगर रुपये वापस नहीं मिले तो उनके सामने आत्महत्या करने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा.

Next Article

Exit mobile version