इस्ट हिलव्यू में रंगरेलियां मनाते पांच गिरफ्तार
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने इस्ट हिलव्यू के अपार्टमेंट में छापामारी कर जिस्मफरोशी के आरोप में तीन महिला तथा दो पुरुष को गिरफ्तार किया. उन्हें सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से नगद रूपये व आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की. गिरफ्तार होनेवालों में बॉबी दास (40), अनुष्का चौधरी (36), […]
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने इस्ट हिलव्यू के अपार्टमेंट में छापामारी कर जिस्मफरोशी के आरोप में तीन महिला तथा दो पुरुष को गिरफ्तार किया. उन्हें सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से नगद रूपये व आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की. गिरफ्तार होनेवालों में बॉबी दास (40), अनुष्का चौधरी (36), ज्योति कर्मकार (32), काजल चक्रवर्ती तथा समीर कुमार माजी शामिल है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आसनसोल दक्षिण पुलिस पोस्ट प्रभारीअन्नया दे को इसकी सूचना मिली. पूरी तरह से जानकारी लेने के बाद उन्होंने उक्त अपार्टमेंट में रविवार की रात्रि छापेमारी की. ज्योति कर्मकार के घर में छापामारी कर उक्त आरोपियों को दबोचा गया. उन्हें आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया. एसीजेएम कोर्ट ने बॉबी दास, अनुष्का चौधरी, काजल चक्रवर्ती एवं समीर कुमार माजी की जमानत मंजूर की. जबकि ज्योति कर्मकार की जमानत अर्जी खारिज कर उसे अगली सुनवाई होने तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
