चित्तरंजन : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) से 31 मार्च को एक अधिकारी एवं 30 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए. मुख्य कार्मिक अधिकारी पीसी नायक ने कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में उन अधिकारी तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि हर श्रमिक के जीवन में यह अवसर आता है.
इस दिन से नयी जिंदगी शुरू होती है. लेकिन इसके लिए खुशहाल रहने की जरूरत होती है. मिली राशि का उपयोग बेहतर तरीके से करें और परिजनों के साथ अधिक से अधिक समय बितायें. वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी एसएन चौबे, मुख्य प्रचार निरीक्षक स्वपन कुमार बनर्जी व जन सम्पर्क विभाग के प्रभारी, वरीय अधिकारी, कर्मचारी, सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन, लेखा विभाग व स्थानीय बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.