हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

बांकुड़ा : जयपुर थाना अंतर्गत कुसुमाडिही ग्राम के निकट हाथी के हमले में बुद्धदेव मालिक (42) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है.... जयपुर पुलिस के अनुसार कुसुमडिही ग्राम का निवासी बुद्धदेव सुबह खेत में काम कर रहा था. उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:19 AM

बांकुड़ा : जयपुर थाना अंतर्गत कुसुमाडिही ग्राम के निकट हाथी के हमले में बुद्धदेव मालिक (42) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है.

जयपुर पुलिस के अनुसार कुसुमडिही ग्राम का निवासी बुद्धदेव सुबह खेत में काम कर रहा था. उसी वक्त हाथी ने उस पर हमला कर दिया. घटना को लेकर इलाके में आतंक व रोष का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन ऐसी घटनाएं हो रही है, बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है. वन विभाग के अधिकारी के अनुसार सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा. जयपुर में हाथियों का समूह मौजूद है. इन्हें जंगल की ओर खदेड़ने की व्यवस्था की जा रही है.