बस में तोड़फोड़, किया सड़क जाम

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना के ए जोन टाउनशिप कनिष्को मोड़ पर मिनी बस की चपेट में आने से रंग मिस्त्री प्रदीप राय (50) की मौत हो गयी. घटना से क्षुब्ध स्थानीय निवासियों ने मिनी बस में तोड़फोड़ की एवं आश्रितों को मुआवजा देने की मांग पर पथावरोध किया. खबर पाकर घटनास्थल पर दुर्गापुर थाना प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:15 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना के ए जोन टाउनशिप कनिष्को मोड़ पर मिनी बस की चपेट में आने से रंग मिस्त्री प्रदीप राय (50) की मौत हो गयी. घटना से क्षुब्ध स्थानीय निवासियों ने मिनी बस में तोड़फोड़ की एवं आश्रितों को मुआवजा देने की मांग पर पथावरोध किया. खबर पाकर घटनास्थल पर दुर्गापुर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर शव कब्जे में लेकर दुर्गापुर महकमा अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. पुलिस अधिकारी ने मिनी बस के मालिक से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि दुर्गापुर करुलिया डांगा मिलन पल्ली निवासी प्रदीप राय रंग मिस्त्री है. दुकान में काम कर साइकिल से घर लौट रहा था. कनिष्को मोड़ के समीप प्रांतिका ए जोन रूट की मिनी बस के धक्के से मौत हो गयी. बस छोड़ चालक, खलासी भाग गये. जिस चौराहे पर दुर्घटना हुयी, ट्राफिक पुलिस कर्मी तैनात नहीं रहते हैं. कई बार ट्राफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की. इस वजह से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है. इस घटना से पुलिस प्रशासन की नींद नहीं खुलेगी तो नागरिकों को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी.
दुर्गापुर पुलिस ने कहा कि बस को कब्जे में ले लिया गया है. मोड़ पर ट्राफिक व्यवस्था चुस्त की जायेगी ताकि ऐसी दुर्घटना दुबारा न हो सके.

Next Article

Exit mobile version