पुरुलिया में चुनाव प्रचार के दौरान भिड़े कांग्रेस, तृणमूल समर्थक
आद्रा : चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस एवं तृणमूल समर्थकों में संघर्ष होने से पुरुलिया नगरपालिका के वार्ड पांच में तनाव है. इसे देखते हुये बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किये गये है. घटना में दोनों पक्ष के सात समर्थक घायल हुये हैं. दो की स्थिति गंभीर होने पर उनका इलाज पुरुलिया सदर अस्पताल में चल रहा है.
पुरुलिया पांच नंबर वार्ड के पार्षद एवं कांग्रेस उम्मीदवार का आरोप है कि बधुावार को वह अपने इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान तृणमूल उम्मीदवार कमल मिश्र ने अपराधियों को लेकर हमला कर दिया. उनके घर में भी तोड़फोड़ की गयी. कांग्रेस के कई कार्यकर्ता, मां, पत्नी, परिजन घायल हो गये. थाने में प्राथमिकी की गयी है.
तृणमूल उम्मीदवार कमल मिश्र का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है. तूफानी बारिश में वार्ड निवासियों के घरों की छत टूट गयी. कांग्रेस पार्षद अपने कार्यकर्ताओं को ही तिरपाल दिलाने में मदद कर रहे थे. इसी कारण स्थानीय निवासियों ने आक्रोशित होकर यह कार्य किया है. इसमें तृणमूल का कोई हाथ नहीं है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही वे पुलिस गिरफ्त में होंगे. कांग्रेस विधायक नेपाल महतो एवं तृकां विधायक केपी सिंह देव अपने घायल कार्यकर्ताओं को देखने पुरुलिया सदर अस्पताल पहुंचे. इलाके में पुलिस पिकेट बैठायी गयी है.