रोजवैली कर्मियों ने किया प्रदर्शन

आसनसोल : हॉटन रोड के समीप स्थित रोजवैली कार्यालय के समीप बुधवार को संस्था के कर्मचारी, एजेंट और निवेशकों ने प्रदर्शन कर रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू को मामले से बरी करने की मांग की. मौके पर पार्थ प्रतिम दासगुप्ता, इंद्रा दास, हेमंत मुखर्जी आदि उपस्थित थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 5:44 AM
आसनसोल : हॉटन रोड के समीप स्थित रोजवैली कार्यालय के समीप बुधवार को संस्था के कर्मचारी, एजेंट और निवेशकों ने प्रदर्शन कर रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू को मामले से बरी करने की मांग की. मौके पर पार्थ प्रतिम दासगुप्ता, इंद्रा दास, हेमंत मुखर्जी आदि उपस्थित थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा बिना वजह इडी के माध्यम से रोजवैली को चिटफंड कंपनी घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है.
रोजवैली में अभी तक किसी भी निवेशक का पैसा नहीं डूबा है, न ही किसी प्रकार के घोटाले का मामला सामने आया है, इसके साथ ही संस्था की ओर से हर निवेशक को निर्धारित समय पर भुगतान किया जाता रहा है. बावजूद इसके रोजवैली के खिलाफ कार्रवाई करना पूरी तरह से गलत है. उनके निदेशक श्री कुंडू को न्यायिक हिरासत में रखा गया है. उनके पिता की मौत होने के बाद मात्र 14 दिनों की सशर्त्त जमानत पर उन्हें रिहा किया गया है. इसके बाद उन्हें पुन: कोर्ट में सरेंडर करना होगा. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से निवेशकों के भुगतान की प्रक्रिया बाधित होगी.

Next Article

Exit mobile version