बांकुड़ा में वामफ्रंट की रैली पर हमला
बांकुड़ा. आलू एवं धान की उचित मूल्य, 100 दिन कार्य करनेवालों का बकाया भुगतान समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में बीडीओ को ज्ञापन देने के लिए जा रही वामफ्रंट की रैली पर हमला व वाहनों में तोड़फोड़ किये जाने से इलाके में तनाव का माहौल है. हमले में तीन वाम समर्थक जख्मी हो गये. घटना […]
बांकुड़ा. आलू एवं धान की उचित मूल्य, 100 दिन कार्य करनेवालों का बकाया भुगतान समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में बीडीओ को ज्ञापन देने के लिए जा रही वामफ्रंट की रैली पर हमला व वाहनों में तोड़फोड़ किये जाने से इलाके में तनाव का माहौल है. हमले में तीन वाम समर्थक जख्मी हो गये. घटना जिले के जयपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को घटी.
वाम नेताओं का कहना है कि तृणमूल समर्थित अपराधियों ने रैली पर हमला किया है. वामफ्रंट के जिला कमेटी के सदस्य सुजय चौधरी ने बताया कि वे लोग बीडीओ को ज्ञापन देने के लिए रैली निकाल कर जयपुर बीडीओ कार्यालय जा रहे थे, उसी दौरान 30-40 की संख्या में अपराधियों ने रैली में शामिल एक वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गये. गंभीर रुप से घायल जिआउर जमादार को विष्णुपुर जिला अस्पताल में भरती कराया गया.
चालक बाबलु राय एवं काजिम शेख को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. वामपंथी नेताओं ने कहा कि तृणमूल नेता करीम शेख एवं उसके समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं तृणमूल नेताओं का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है. इस घटना से तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है.