इलाहाबाद बैंक शाखा से ढाई लाख की लूट

पानागढ़ : बर्दवान सदर थाना के दीवान दिघी स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने ढाई लाख रुपये की डकैती की. घटना के बाद भाग रहे दो अपराधियों को स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया. सामूहिक पिटाई के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस हिरासत में दोनों को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 8:23 AM
पानागढ़ : बर्दवान सदर थाना के दीवान दिघी स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने ढाई लाख रुपये की डकैती की. घटना के बाद भाग रहे दो अपराधियों को स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया. सामूहिक पिटाई के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस हिरासत में दोनों को इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्राहकों ने बताया कि बैंक शाखा में कार्य चल रहा था. बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद थे. अचानक हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया तथा हथियार दिखा कर सभी कर्मचारियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया. इसके बाद काउंटर पर रखे ढाई लाख रुपये से अधिक की राशि समेट ली.
इसके बाद वे बैंक कार्यालय से निकल गये. भागते समय आतंक फैलाने के लिए उन्होंने बम विस्फोट किया. भागने के क्रम में दो बम बैंक के समक्ष गिर गये. इधर, ग्राहकों व कर्मियों का शोर सुनकर स्थानीय निवासियों ने अपराधियों को दबोचने की कोशिश की. दो अपराधी पक ड़ेगये, जबकि अन्य भाग गये. दोनों की पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया.
इधर, बैंक शाखा के सामने बम होने की सूचना पुलिस को दी गयी.
पुलिस ने दुर्गापुर स्थित सीआइडी बम स्क्वायड को खबर दी. चार सदस्यीय बम स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंंचकर एक घंटे के प्रयास के बाद बमों को नष्ट किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शेख हारुन शामिल है. वह सउदी अरब में वाहन चलाता था. अपने साथियों के साथ वह डकैती करने आया था. दोनों को इलाज के लिए दाखिल कराया गया है. स्थिति में सुधार होने के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version