मुख्य डाकघर में दो वर्ष से लिफ्ट खराब
आसनसोल : आसनसोल मुख्य डाकघर में सुविधाओं की कमी के कारण पेंशनधारकों को काफी परेशानी हो रही है. चार मंजिला मुख्य डाकघर में बीते डेढ़ वर्ष से भी अधिक समय से लिफ्ट खराब है. जिससे हर माह पेंशन लेने पहुंचने वाले पेंशनधारकों को तीन तल्ला स्थित कार्यालय में सीढ़ी चढ़ कर जाना पड़ता है. पैरों […]
आसनसोल : आसनसोल मुख्य डाकघर में सुविधाओं की कमी के कारण पेंशनधारकों को काफी परेशानी हो रही है. चार मंजिला मुख्य डाकघर में बीते डेढ़ वर्ष से भी अधिक समय से लिफ्ट खराब है. जिससे हर माह पेंशन लेने पहुंचने वाले पेंशनधारकों को तीन तल्ला स्थित कार्यालय में सीढ़ी चढ़ कर जाना पड़ता है.
पैरों से लाचार तथा वयोवृद्ध पेंशन धारकों के लिये व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं है. जिससे उनके साथ आये परिजनों को कंधों पर उठाकर कार्यालय तक ले जाना पड़ता है. तीसरे तल्ले पर पेंशन धारकों के बैठने, पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण डाकघर आना उनके लिये किसी से सजा से कम नहीं है.
कोर बैंकिंग समेत अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की सुविधा से लैस कर आसनसोल मुख्य डाकघर को बदलते समय के साथ आधुनिक करने के दौर में भी डाकघर अपनी मूलभूत समस्याओं की कमी से जूझ रहा है. जबकि इसकी शिकायत किये जाने पर डाकघर के अधिकारियों द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया जाता.
नेशनल एसोसिएशन ऑफ गर्वमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन (आसनसोल) के सचिव दुनिया राय ने बताया कि दो माह पूर्व एसोसिएशन ने खराब लिफ्ट की मरम्मत किये जाने, खाली पदों की नियुक्ति आदि किये जाने की मांग पर आसनसोल डाकघर के वरीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आसनसोल मुख्य डाकघर में 15 कर्मियों के सेवानिवृत होने के बावजूद एक भी नियुक्ति नहीं किया गया है. जिसका खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है.
दूसरी तरफ आसनसोल के सिनियर पोस्ट मास्टर एके मुखर्जी ने बताया कि डाकघर में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र समाधान किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि डाकघर में रिक्त पदों पर शीघ्र ही नये कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी. जिसके लिये परीक्षा तथा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.