आत्महत्या के लिए प्रताड़ना,गिरफ्तार

आसनसोल : वधू उत्पीड़न तथा आत्महत्या के लिये विवश करने के मामले में आरोपी पति प्रकाश बाउरी को डिसरगढ़ पांच नंबर से कुल्टी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. पीड़िता व बराकर निवासी माधुरी बाउरी की शादी वर्ष 2008 में प्रकाश के साथ हुई थी. शादी के मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 8:42 AM
आसनसोल : वधू उत्पीड़न तथा आत्महत्या के लिये विवश करने के मामले में आरोपी पति प्रकाश बाउरी को डिसरगढ़ पांच नंबर से कुल्टी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. पीड़िता व बराकर निवासी माधुरी बाउरी की शादी वर्ष 2008 में प्रकाश के साथ हुई थी.
शादी के मौके पर उपहार के रुप में नगदी सहित सोना चांदी की जेवर दिये गये थे. बाद में दहेज की मांग होने लगी. मांग पूरी न होने पर पीड़िता को प्राय: मानसिक तथा शारीरिक उत्पीड़न दिया जाने लगा.कुछ दिन बाद पीड़िता को जली अवस्था में आसनसोल जिला अस्प्ताल में भरती कराया गया था.
29 मार्च को उसकी मौत हो गयी थी. मृतका के भाई धीरन बाउरी ने आत्महत्या के लिये विवश तथा वधू उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पांच आरोपियों को नामजद आरोपी बनाया. इनमें प्रकाश बाउरी, प्राण बाउरी, जोली बाउरी, बुनी बाउरी तथा संध्या बाउरी शशामिल हैं. एसीजेएम कोर्ट ने प्रकाश की जमानत अर्जी खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
आसनसोल. आबकारी विभागीय सर्कल पुलिस ने एनएच दो बाइपास रोड में छापेमारी कर अवैध शराब के साथ राधे राम को गिरफ्तार किया. उसे शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया.

Next Article

Exit mobile version