कोक ओवेन (इलेक्ट्रिक) टीम बनी चैंपियन
बर्नपुर : आइएसपी के स्पोर्ट्स एंड रिक्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित आइएसपी इंटर प्लांट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को बर्नपुर क्रिकेट क्लब ग्राउंड में कोक ओवेन (इलेक्ट्रिक) और प्रोजेक्ट विभाग में बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोजेक्ट विभाग टीम निर्धारित 20 ओवर नहीं खेल पायी. पूरी टीम आठ ओवर में मात्र […]
बर्नपुर : आइएसपी के स्पोर्ट्स एंड रिक्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित आइएसपी इंटर प्लांट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को बर्नपुर क्रिकेट क्लब ग्राउंड में कोक ओवेन (इलेक्ट्रिक) और प्रोजेक्ट विभाग में बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोजेक्ट विभाग टीम निर्धारित 20 ओवर नहीं खेल पायी. पूरी टीम आठ ओवर में मात्र 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.
कोक ओवेन (इलेक्ट्रिक) की टीम के शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक विकेट खोकर सात ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया.
पुरस्कार वितरण समारोह में आइएसपी के इडी (पीएंडए) डॉ एन महापात्र, महाप्रबंधक (टाउन) सुब्रत घोष, उपमहाप्रबंधक (पर्सनल एंड स्पोर्ट्स) एमई शम्सी, उप महाप्रबंधक (स्टेट) पीके तिवारी, उपमहाप्रबंधक (टाउन) अनुपम राय, सहायक महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिक टाउन) मलय बनर्जी, स्पोर्ट्स अधिकारी बीके दास, एसएम अहमद, अली इमाम खान आदि उपस्थित थे. इस दौरान विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. बीते नौ मार्च से शुरू हुये इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था.