शराबखाने में मिला झूलता शव, हत्या की आशंका
आद्रा : रघुनाथपुर शहर स्थित एक शराबखाने में युवक का शव पंखे से लटकता पाये जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मृतक का नाम धनजंय चौधरी (45) बताया. वह रघुनाथपुर शहर के 11 नंबर वार्ड का रहने वाला था. पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर धनंजय शराब पीने शहर के मिथिला उर्फ […]
आद्रा : रघुनाथपुर शहर स्थित एक शराबखाने में युवक का शव पंखे से लटकता पाये जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मृतक का नाम धनजंय चौधरी (45) बताया. वह रघुनाथपुर शहर के 11 नंबर वार्ड का रहने वाला था. पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर धनंजय शराब पीने शहर के मिथिला उर्फ कर्मकार के शराब खाने में गया था और शाम को शराबखाने के एक कमरे में पंखे के झूलता उसका शव पाया गया.
शराबखाने के कर्मियों ने तत्काल उसे रघुनाथपुर अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शरीर में कई अंगों पर चोट के निशान पाये गये हैं. जिसके आधार पर परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को पंखे से झूला दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सदर अस्पताल भेज गया.