कुम्हार बन किया चुनाव प्रचार

आद्रा : नगरपालिका चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सभी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. उम्मीदवार नये-नये तरीके अपनाकर मतदाताओं को लुभा रहे हैं. पुरुलिया नगरपालिका के वार्ड सात के कांग्रेस समर्थित निर्दल उम्मीदवार गोविंद मुखर्जी के समर्थकों ने हनुमान, भालू का रूप धारण कर चुनाव प्रचार किया. खुद श्री मुखर्जी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:35 AM
आद्रा : नगरपालिका चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सभी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. उम्मीदवार नये-नये तरीके अपनाकर मतदाताओं को लुभा रहे हैं.
पुरुलिया नगरपालिका के वार्ड सात के कांग्रेस समर्थित निर्दल उम्मीदवार गोविंद मुखर्जी के समर्थकों ने हनुमान, भालू का रूप धारण कर चुनाव प्रचार किया.
खुद श्री मुखर्जी ने कुम्हार का वेश धारण किया था. उनके पीछे समर्थक हांडी लेकर चल रहे थे. उन्हें चुनाव चिन्ह चश्मा मिला है. उनका मुकाबला स्थानीय तृणमूल विधायक तथा नगरपालिका के प्रोजेक्ट चेयरमैन केपी सिंह देव के साथ है. नये वर्ष पर श्री मुखर्जी का नया रूप देख स्थानीय लोग दंग रह गये. वे कुम्हार का वेश धारण कर मुहल्ला, घर-घर जाकर हांडी ले लो चिल्ला रहे थे.
पहले तो लोग समझ नहीं पाये पर कुछ देर बाद समझ गये ये तो निर्दल उम्मीदवार गोविंद मुखर्जी है.
श्री मुखर्जी ने कहा कि नये वर्ष में नये रूप से लोगों के बीच पहुंचकर उन्हे कुछ पल के लिये आनंद एवं खुशी देना एवं लोगों के दिलों में चुनाव चिन्ह को पहुंचाने के लक्ष्य से विशेष ढंग से चुनाव प्रचार किया. शहर में पानी की काफी किल्लत है ऐसे में लोग हांडी या घड़ा लेकर क्या करेंगे. इस कारण एक भी हांडी नहीं बिकी. लोगों का आशीर्वाद मिला तो वार्ड को माडर्न बनाकर पानी की समस्या को दूर करेंगे.

Next Article

Exit mobile version