नदी का बहाव रोका, रोष

हरिपुर : जामुड़िया ब्लॉक स्थित बेलबाद जोड़जानकी नदी का बहाव रोके जाने से पानी के लिये आदिवासियों और स्थानीय बेलबाद सिंगारण परासिया के ग्रामीणों में हाहाकार मच गया है. पालतू गाय, भैंस, बकरियों को पानी नहीं मिलने से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है. स्थानीय आदिवासियों ने जामुड़िया पंचायत समिति को इसकी लिखित जानकारी देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:37 AM

हरिपुर : जामुड़िया ब्लॉक स्थित बेलबाद जोड़जानकी नदी का बहाव रोके जाने से पानी के लिये आदिवासियों और स्थानीय बेलबाद सिंगारण परासिया के ग्रामीणों में हाहाकार मच गया है. पालतू गाय, भैंस, बकरियों को पानी नहीं मिलने से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है.

स्थानीय आदिवासियों ने जामुड़िया पंचायत समिति को इसकी लिखित जानकारी देकर तत्काल उचित कार्रवाई करने की मांग की है. जामुड़िया पंचायत समिति के सहकारी अध्यक्ष उदीप सिंह ने कहा कि केंदा एरिया के वेस्ट केंदा ओसीपी चलाये जाने एवं ओबी डंप करने के दौरान बेलबाद के पास बहने वाला जोड़जानकी नदी का बहाव रोक दिया गया है. जानवर प्यास बुझाते थे. आदिवासियों के लिये संकट खड़ा हो गया है. कुआं, नाले सभी सूख गये हैं.

स्थानीय लोगों ने आवेदन पत्र पंचायत समिति के पास दिया है. 25 मार्च को जामुड़िया पंचायत समिति ने केंदा एरिया महाप्रबंधक को पत्र लिख बेलबाद जोड़जानकी नदी में गिरायी गयी मिट्टी को साफ करने को कहा. कॉपी बर्दवान डीएम, आसनसोल एसडीओ, ए डीएम को दी गयी है. एरिया महाप्रबंधक नारायण दास ने कहा कि बेलबाद के पास वेस्ट केंदा ओसीपी में अवैध उत्खनन किया जा रहा है. मिट्टी गिराकर खदान बचायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version