पुत्र की मौत, पिता घायल
दुर्गापुर : कोकोवेन थाना के गेमोन ब्रिज सड़क पर गुरुवार की सुबह हाइवा की चपेट में आने से सात वर्षीय विशाल सोरेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि अभिसर सोरेन (35) घायल हो गया. स्थानीय निवासियों एवं पुलिस ने उसे घायलावस्था में दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी […]
दुर्गापुर : कोकोवेन थाना के गेमोन ब्रिज सड़क पर गुरुवार की सुबह हाइवा की चपेट में आने से सात वर्षीय विशाल सोरेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि अभिसर सोरेन (35) घायल हो गया. स्थानीय निवासियों एवं पुलिस ने उसे घायलावस्था में दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुयी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीपीएल कॉलोनी डीएन टाइप निवासी अभिसर अपने बेटे को साइकिल से नेपाली पाड़ा जूनियर हाईस्कूल छोड़ने ले जा रहा था. इसी दौरान हाइवा की चपेट में आने से बेटे की मौत हो गयी जबकि वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. दुर्घटना करने वाले वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया गया है. मृतक दूसरी कक्षा का छात्र था.
हाथी के हमले में वन कर्मी की मौत
बांकुड़ा. जिले के ओंदा थाना अंतर्गत भगवान बाटी के निकट हाथी के हमले में वनकर्मी सुजीत मान्ना(42) की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार वह विष्णुपुर के रेलवे कॉलोनी के निकट का निवासी है.
सुबह नौ बजे ओंदा थाना अंतर्गत नाकाइजुड़ी अंचल के भगवानबाटी में सुजीत मान्ना ड्यूटी कर रहा था. उसी समय दल से बिछड़े हाथी ने उस पर आक्रमण कर दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इलाके में आतंक है. वन विभाग के अनुसार सरकारी नियमानुसार मुआवजे की व्यवस्था होगी. इलाके में हाथियों का झुंड विद्यमान है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी बरजोड़ा में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत हो गयी थी.