Advertisement
भाजपा कार्यालय में चोरी
बर्नपुर : वार्ड 49 के भाजपा कार्यालय का ताला तोड़कर बुधवार की देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पार्टी के स्थानीय नेताओं ने हीरापुर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हीरापुर ब्लॉक भाजपा के पार्टी सचिव बाप्पा चटर्जी ने बताया कि […]
बर्नपुर : वार्ड 49 के भाजपा कार्यालय का ताला तोड़कर बुधवार की देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पार्टी के स्थानीय नेताओं ने हीरापुर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हीरापुर ब्लॉक भाजपा के पार्टी सचिव बाप्पा चटर्जी ने बताया कि गुरुवार सुबह कार्यकर्ता जब कार्यालय पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया.
भीतर प्रवेश करने पर पाया कि कुर्सी, टेबल, बेंच, आलमारी, रजिस्टर आदि गायब है. झंडा, बैनर, पोस्टर और वोटर लिस्ट बिखरे पड़े है. फौरन पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मुआयना किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्त में लेने का आश्वासन दिया.श्री चटर्जी ने आशंका व्यक्त की कि करतूत तृणमूल कार्यकर्ताओं की है. जनाधार कम होता देख वे ऐसी हरकत कर रहे हैं. ऐसा करने से उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है. राज्य में भाजपा को रोकना अब किसी भी पार्टी के लिये मुश्किल है.
जगराता से पहले निकली भव्य शोभायात्रा
रूपनारायणपुर. श्री श्री मां वैष्णोव देवी जागरण कमेटी (हिंदूस्तान केबल्स न्यू कॉलोनी) ने आयोजित होनेवाले माता के जगराता के उपलक्ष्य पर इलाके में गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली. झांकी और बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा न्यू मार्केट, ऑफिसर्स कॉलोनी, रांगा मटिया, डाबर मोड़ रुपनारायणपुर, सामडी रोड, महावीर कॉलोनी, रूपनारायणपुर पुलिस फांड़ी, ओल्ड कॉलोनी, बीटू कॉलोनी, अपर केशिया, लोअर केशिया, होस्टल कॉलोनी, होकर न्यू कॉलोनी माता के मंदिर पर आकर समाप्त हुयी.
सैकड़ों की तादाद में पुरुष, महिलायें बच्चे दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए. लोअर केशिया में इसमें शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. शर्बत, चाय, नास्ता खिलाकर सभी को विदायी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement