छिटपुट हिंसा के बीच हुआ मतदान
नपा चुनाव : बांकुड़ा, पुरुलिया में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह बांकुड़ा/पुरुलिया : जिले की बांकुड़ा, विष्णुपुर एवं सोनामुखी में नगरपालिकाओं में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. निर्धारित समय से पहले ही मतदाता विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच गये. इनकी लंबी कतार देखने को मिली. कोई पैदल, तो कोई रिक्शा से मतदान […]
नपा चुनाव : बांकुड़ा, पुरुलिया में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह
बांकुड़ा/पुरुलिया : जिले की बांकुड़ा, विष्णुपुर एवं सोनामुखी में नगरपालिकाओं में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. निर्धारित समय से पहले ही मतदाता विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच गये. इनकी लंबी कतार देखने को मिली. कोई पैदल, तो कोई रिक्शा से मतदान केंद्र वोट देने पहुंचा. वयस्कों में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला.
सोनामुखी में बरामद हुये 30 जिंदा बम
पुलिस अधीक्षक एन सुधीर कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रही. छिटपुट घटनाएं हुयीं लेकिन उस पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये सोनामुखी इलाके के खंडहर से 30 जिंदा बम बरामद किये. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.
मतदान में बाधा पहुंचाने के आरोप में तीनों नगरपालिका के विभिन्न मतदान केंद्रों से 10 को पकड़ा गया. बांकुड़ा से चार, विष्णुपुर एवं सोनामुखी से तीन-तीन पकड़े गए हैं.
बांकुड़ा के वार्ड 16 के 151 नंबर बूथ पर बाहरी तत्वों ने गलत ढंग से मतदान करने की कोशिश की लेकिन मतदाताओं की सक्रियता के कारण वे ऐसा नहीं कर सके. यद्यपि इस वजह से एक घंटे तक मतदान बंद रहा. इससे मतदाता उत्तेजित हो उठे.
निर्दल उम्मीदवार निरुपमा कुंडू ने कहा कि सत्तारूढ दल के कुछ लोग मोटरसाइकिल से आये और बूथ में घुस फाल्स वोट करने की कोशिश की. इस कारण 1.30 से 2.30 बजे तक मतदान नहीं हो पाया. उत्तेजित मतदाताओं ने बदमाशों की मोटरसाइकिलें तोड़ डालीं. बाद में पुलिस के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित हुयी. वार्ड 16 के 89 नंबर बूथ पर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया गया. खबर सुनते ही मौके पर भाजपा, माकपा के जिला नेता पहुंच गये.
जिलाशासक विजय भारती ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. बांकुड़ा नपा में 76.3, विष्णुपुर में 75.8 एवं सोनामुखी में 88.59 प्रतिशत मतदान हुआ.