पुनर्वास में राज्य सरकार विफल

आनसनसोल : रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल व पश्चिम बंगाल के शहरी शासी निकाय के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की धांधली के विरोध में आगामी 30 अप्रैल को सफल बनाने में वामपंथी पार्टिया व सभी केंद्रीय यूनियनें शामिल होंगी.सोमवार को अपकार गार्डेन स्थित माकपा के जोनल कार्यालय में पूर्व सांसद व सीटू के जिला सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 12:48 AM
आनसनसोल : रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल व पश्चिम बंगाल के शहरी शासी निकाय के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की धांधली के विरोध में आगामी 30 अप्रैल को सफल बनाने में वामपंथी पार्टिया व सभी केंद्रीय यूनियनें शामिल होंगी.सोमवार को अपकार गार्डेन स्थित माकपा के जोनल कार्यालय में पूर्व सांसद व सीटू के जिला सचिव वंशगोपाल चौधरी व पूर्व जोनल सचिव पार्थ चटर्जी ने यह जानकारी मीडिया को दी.
पूर्व सांसद श्री चौधरी ने कहा कि रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल आने से लाखों वाहन कर्मी बेरोजगार हो जायेंगे. इसका सभी को मिल कर विरोध करना चाहिए. बंद का सीटू, इंटक, एटक, यूटीयूसी, टीयूसीसी, बीएमएस सहित सभी केंद्रीय यूनियनों ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि 91 नगरपालिका में हुये चुनावों के दौरान तृणमूल समर्थकों ने जम कर उत्पात मचाया गया. गैर तृणमूल समर्थकों को वोट से वंचित रखा गया. खुलेआम हाथों में अस्त्र लेकर मतदान के लिए आये मतदाताओं को डराया धमकाया गया.
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा और राज्य की तृणमूल सरकार रोजगार के स्थान पर रोजगार छीनने का प्रयास कर रही है.
बामफ्रंट के शासन काल में कल-कारखानों को बचाने के लिए लगातार प्रयास किये गये लेकिन वर्तमान समय में कल-कारखानों को बंद किया जा रहा है. धंसान प्रभावित इलाके के लोगों के पुनर्वास के लिए केवल खातापूर्ति की जा रही है. वामफ्रंट के समय में पुनर्वास के लिए वह लगातार प्रयास करते रहे.
फंड भी आया, लेकिन तब तक सरकार बदल गयी. सरकार बदलने के बाद आये फंड से अभी तक बहुत कुछ किया जा सकता था, लेकिन तृणमूल की सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया. केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के संबंध में उन्होंने कहा कि वह हिंदुस्तान केबल्स को फिर से खुलवाने का झूठा सपना कर्मचारियों को दिखाया.

Next Article

Exit mobile version