अपहरण मामले में पुलिस रिमांड
आसनसोल : 23 वर्षीया युवती के अपहरण मामले में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने नुरुद्दीन रोड निवासी आरोपी अभिजीत दत्त को गिरफ्तार कर उसे मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. मामले में युवती की बरामदगी के लिये पुलिस ने उक्त आरोपी की 10 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की. कोर्ट ने सुनवाई करने […]
आसनसोल : 23 वर्षीया युवती के अपहरण मामले में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने नुरुद्दीन रोड निवासी आरोपी अभिजीत दत्त को गिरफ्तार कर उसे मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया.
मामले में युवती की बरामदगी के लिये पुलिस ने उक्त आरोपी की 10 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की. कोर्ट ने सुनवाई करने के बाद चार दिनों की पुलिस रिमांड की मंजूरी दी. युवती अपहरण के संबंध में अपहृत 23 वर्षीय युवती के मां ने आसनसोल कोर्ट में उक्त गिरफतार आरोपी सहित पांच के खिलाफ उनकी बेटी की अपहरण करने का मामला दर्ज किया था.
ज्ञात हो कि 23 वर्षीय युवती पांच दिसंबर 2014 को कोलकाता से इंटरव्यू देकर आयी थी. उसका नुरुद्दीन रोड से अपहरण कर लिया गया था. आरोपी पहले से ही शादीशूदा है. उसका पहली पत्नी के तलाक के लिये आसनसोल कोर्ट में मामला विचाराधीन है.