पेट्रोल नहीं मिलने पर सिर फोड़ा
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रूपकथा मोड़ के समीप बुधवार की देर रात पेट्रोल नहीं मिलने पर दो बाइक पर सवार चार युवकों ने दुकानदार सुनील कुमार चौधरी की जम कर पिटाई की. उसकी दुकान में तोड़फोड़ की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक हमलावर युवक को गिरफ्तार किया, जबकि तीन भागने में […]
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रूपकथा मोड़ के समीप बुधवार की देर रात पेट्रोल नहीं मिलने पर दो बाइक पर सवार चार युवकों ने दुकानदार सुनील कुमार चौधरी की जम कर पिटाई की. उसकी दुकान में तोड़फोड़ की.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक हमलावर युवक को गिरफ्तार किया, जबकि तीन भागने में सफल रहे. हमले में सुनील का सर फट गया, उसे आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. बाद में हमलावर युवकों के सहयोगियों ने पुलिस में शिकायत करने पर बुरे अंजाम ककी धमकी दी.
रेल कर्मी कामेश्वर चौधरी के पुत्र सुनील चौधरी ने बताया कि उनके घर से सटा उनका साइवर कैफे है. उसके बगल में ही जबरन कब्जा कर गोवर्धन साइ ठंडा पेय आदि की दुकान चलाता है और उसी की आड़ में अवैध रूप से पेट्रोल बेचता है. अक्सरहां लोग रात को उउसकी दुकान में आते हैं और बंद रहने पर उसके घर का दरवाजा खटखटाने लगते हैं.
बुधवार की देर रात भी दरवाजे पर दस्तक सुन कर वे बाहर आये तो देखा दो बाइक पर चार लड़के सवार है. नशे में धुत उक्त युवकों ने पेट्रोल की मांग की. उसने कहा कि वह पेट्रोल नहीं बेचता है. लेकिन नशे में युवक उत्तेजित हो गये. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद बाइक से उतर कर उस पर हमला कर दिया.
पास ही लोहे का रड पड़ा था, उसे उठा कर सुनील के सर पर वार कर दिया, जिससे उसका सर फट गया. इसके बाद युवकों ने दुकान पर भारी पथराव किया. पथराव में दरवाजा टूट गया. सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक भागने लगे, जिसमें एक युवक पुलिस के पकड़ में आ गया. मौके से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की. जिसे हमलावर छोड़ कर भाग गये थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घायल सुनील को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. आरोप है कि हमलावरों के सहयोगियों ने उनके घर में आकर इपर से बुरे अंजाम की धमकी दी.
अवैध हथियार संग गिरफ्तार
दुर्गापुर. अवैध हथियार सहित पांडेश्वर थाना पुलिस ने फरीद खान, लाल खान और जीतू खान को गिरफ्तार किया. आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपियों की जमानत खारीज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
खदानों में उत्पादन सामान्य
अंडाल. बंद के दौरान अंडाल प्रखंड के सभी कोलियरी का उत्पादन सामान्य रही है, लेकिन ट्रांसपोर्टिग बाधित रही. उखड़ा और अंडाल में बस सेवा पुरी तरह से ठप रही. बंद के कारण स्कूल व कॉलेज में बच्चे नहीं आये. उखड़ा बाजार पूरी तरह बंद रहा. टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा बाजार खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.