तृणमूल नेता की गोली मार कर हत्या

बर्दवान के रायना में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने किया तांडव पानागढ़ : बर्दवान जिले के माधवडिही थाना अंतर्गत रायना दो नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष तथा तृणमूल नेता शेख अब्दुल अलीम की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में उत्तेजना व तनाव की स्थिति है. खबर मिलते ही माधवडिही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 2:08 AM
बर्दवान के रायना में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने किया तांडव
पानागढ़ : बर्दवान जिले के माधवडिही थाना अंतर्गत रायना दो नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष तथा तृणमूल नेता शेख अब्दुल अलीम की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना से इलाके में उत्तेजना व तनाव की स्थिति है. खबर मिलते ही माधवडिही थाना पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना करने के बाद जांच में जुट गयी है. पुलिस ने आठ संदेहभाजकों को पकड़ा है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
मृतक तृणमूल नेता की मां ने कहा कि गुटीय द्वंद्व में उनके पुत्र की हत्या की गयी है. उन्होंने दावा किया है कि अध्यक्ष बनने के बाद से ही पार्टी के दूसरे गुट के समर्थक उनके पुत्र को बराबर धमकी देते थे.
पुलिस तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात तृणमूल नेता व समिति अध्यक्ष शेख अब्दुल अलीम जब अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी आलमपुर स्थित घर से कुछ ही दूरी पर घात लगाये बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उस पर तबाड़तोड़ गोलियां चला दीं. अलीम के सिर और सीने में गोली लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गये.
ग्रामीण गोली की आवाज सुनकर जब दौड़े तो उन्हें देख बाइक सवार हमलावर फरार हो गये. गंभीर अवस्था में तृणमूल नेता को अस्पताल पहुंचाय गया. लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की जांच आरंभ कर दी है.

Next Article

Exit mobile version