डीएसपी: झुलसे तीन श्रमिकों में एक की मौत

दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप के कं टीन्यूस कास्टिंग प्लांट में लेडर ब्लास्टिंग से गर्म लोहे का टुकड़े गिरने से झुलसे दीपक दोलये की मौत मंगलवार की शाम को हो गयी. दुर्गापुर मिशन अस्पताल में जूनियर मैनेजर रोहित कुमार, ओसीटीटी ट्रेनी रंजीत घोष का इलाज चल रहा है. डीएसपी प्रबंधन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 12:26 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप के कं टीन्यूस कास्टिंग प्लांट में लेडर ब्लास्टिंग से गर्म लोहे का टुकड़े गिरने से झुलसे दीपक दोलये की मौत मंगलवार की शाम को हो गयी. दुर्गापुर मिशन अस्पताल में जूनियर मैनेजर रोहित कुमार, ओसीटीटी ट्रेनी रंजीत घोष का इलाज चल रहा है. डीएसपी प्रबंधन ने मृतक के आश्रितों को कंपनी के नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.
दुर्गापुर के एक नंबर विद्यासागर सीटू कार्यालय में डीएसपी की घटना को लेकर सीटू नेता विनय कृष्ण चक्रवर्ती ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही श्रमिक की मौत हुयी है. दो अपने जीवन के लिये मौत से लड़ाई कर रहे हैं. घटना के समय प्रबंधन अधिकारी घटनास्थल पर नजर नही आये. श्रमिकों ने अस्पताल में भरती कराया. चौदह दिनों के अंदर प्रबंधन कोई कदम नहीं उठायेगा तो एसएमएस विभाग में हड़ताल की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्लांट के सीइओ पीके सिंह ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल में तीनों से मुलाकात की थी और उनके परिजनों को बेहतर इलाज कराने का आश्वासन दिया था. उन्होंने घटना की जांच के भी आदेश दिये थे.श्री सिंह ने परिवार वालों को भी हर तरह की मदद का आश्वासन दिया था.

Next Article

Exit mobile version