अंडाल से उड़ान भरेंगे दो विमान

विमान सेवा के नक्शे पर आया कोयलांचल-शिल्पांचल दुर्गापुर/अंडाल : अंडाल में नवनिर्मित काजी नजरुल हवाई अड्डा से सोमवार की सुबह से वाणिज्यिक विमान परिसेवा शुरु हो गयी. सुबह नौ बजकर 10 मिनट में दमदम से पिनाकल कंपनी का 55सीट वाला विमान अंडाल पहुंचा. कुछ देर के बाद हवाई जहाज अंडाल से वागडोगरा (कूचबिहार) के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 1:32 AM
विमान सेवा के नक्शे पर आया कोयलांचल-शिल्पांचल
दुर्गापुर/अंडाल : अंडाल में नवनिर्मित काजी नजरुल हवाई अड्डा से सोमवार की सुबह से वाणिज्यिक विमान परिसेवा शुरु हो गयी. सुबह नौ बजकर 10 मिनट में दमदम से पिनाकल कंपनी का 55सीट वाला विमान अंडाल पहुंचा. कुछ देर के बाद हवाई जहाज अंडाल से वागडोगरा (कूचबिहार) के लिये रवाना हो गया.
शाम को एयर लाइंस का विमान 5:10 में दमदम से उड़ान भरकर शाम 5:45 में अंडाल उतरा. 48 सीट वाला विमान भरा था.
उसमें राज्य के दो मंत्री मलय घटक व अरुप विश्वास, बंगला फिल्म के हीरो व सांसद देव, नायिका सह सांसद मुनमुन सेन, सोहम हीरु, मिमी सावंती के साथ ही आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सुब्रत दत्ता, रानीगंज चेंबर के आरपी खेतान, संदीप भालोटिया, स्मॉल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष कृपाल सिंह, फूटबॉल खिलाड़ी गौतम सरकार एवं मानस भट्टाचार्या आदि थे. राज्य के मंत्री अरुप विश्वास ने कहा कि अंडाल विमान नगर चालू होने से उद्योग में निवेश बढ़ेगा तथा इलाके का डेवपलमेंट होगा. इसे जारी रखने में सहयोग करें.
मंत्री श्री घटक ने कहा कि परिसेवा चालू हो गयी है. इसे चालू रखना दुर्गापुर, आसनसोल उद्योगपति अपने कारोबार के लिये कोलकाता, बागडोगरा, कूचबिहार विमान से जाय्े. तभी विमान नगरी के आसपास का ग्राम में विकास हो पायेगा. दुर्गापुर स्मॉल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया कि यह परिसेवा चालू होने से विशेषकर उद्योगपतियों के लिये बहुत ही सुविधाजनक है.
कोलकाता जाने में बहुत समय की बचत होगा. इसके साथ साथ दिल्ली हैदराबाद चैन्नई परिसेवा चालू हो जाये तो और भी लोगों को सुविधा हो जायेगी. सत्यजीत बोस ने भी बताया कि बाहर आनेवाले डॉक्टर दुर्गापुर आने में बहुंत समय लग जाता है. दमदम से गाड़ी पर आने में यह परिसेवा होने से खास कर डॉक्टरों को सुविधाजनक होगी.
एयर इंडिया के महा प्रबंधक रेचींग सेरिग ने कहा कि वर्तमान में सप्ताह में छह दिन विमान उड़ेगा. यहां से अभी एक ही विमान शाम 6:05 में उतरेगा और 6:50 में वापसी के लिये उड़ान भरेगा. अंडाल से दमदम का किराया 2500 रुपया है.

Next Article

Exit mobile version