विवेक एक्सप्रेस के यात्रियों का हंगामा
आसनसोल : 15905 डाउन विवेक एक्सप्रेस के यात्रियों ने सोमवार की सुबह ट्रेन के आसनसोल स्टेशन पहुंचने पर एसी खराब होने तथा पानी नहीं होने के विरोध में जमकर हंगामा किया. इसके पहले आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार में ट्रेन खुलते ही चार बार यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने के कारण […]
आसनसोल : 15905 डाउन विवेक एक्सप्रेस के यात्रियों ने सोमवार की सुबह ट्रेन के आसनसोल स्टेशन पहुंचने पर एसी खराब होने तथा पानी नहीं होने के विरोध में जमकर हंगामा किया. इसके पहले आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार में ट्रेन खुलते ही चार बार यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने के कारण ट्रेन को दोबारा पीछे कर प्लेटफॉर्म पर रोका गया.
जानकारी के अनुसार विवेक एक्सप्रेस सोमवार की सुबह आसनसोल स्टेशन पर एक घंटे देर से सुबह 9:56 बजे प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंची. ट्रेन की एसी खराब होने, टॉयलेट में पानी नहीं होने समेत विभिन्न समस्याओं के विरोध में यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. यात्री बिजू प्रमाणिक ने बताया कि वह डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी जाने के लिये सफर कर रहे हैं.
लेकिन सोमवार की सुबह होते ही ट्रेन के टॉयलेट तथा वॉश बेसिन में पानी नहीं आने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन के सभी कोच में एसी खराब होने से गरमी के कारण यात्रियों का बुरा हाल है. इसकी शिकायत किये जाने के बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. यात्री जयप्रकाश ने ट्रेन की समस्या की शिकायत गार्ड से ककी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उसने बताया कि ट्रेन के विभिन्न स्टेशनों पर रूकने पर यात्रियों को हो रही परेशानी की शिकायत की गयी लेकिन आगे कोई हल नहीं किया गया. जबकि कई कोच में शौचालयों गंदे होने से काफी परेशानी हो रही है.
महिला यात्री ज्योति देवी ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही टॉयलेट तथा वॉश बेसिन में पानी नहीं आने से कई यात्रियों को ट्रेन के रूकने पर स्टेशनों में बने शौचालयों का व्यवहार करना पड़ा. ट्रेन देर से चलने से भी गरमी में यात्रियों का बुरा हाल है. ट्रेन के सुबह 10:03 बजे खुलने पर यात्रियों द्वारा चार बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोके जाने के कारण दोबारा ट्रेन को आसनसोल स्टेशन में रोका गया. जिससे ट्रेन सुबह 11:19 बजे काफी देर से आसनसोल स्टेशन से रवाना हुई.
आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी बी मूमरू ने बताया कि ट्रेन एक घंटे देर से आसनसोल स्टेशन पहुंची थी. ट्रेन में पानी की कमी को देखते हुए कैरेज एंड वैगन के कर्मियों द्वारा प्र्याप्त मात्र मे पानी को भरकर ट्रेन को रवाना किया गया.