रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा 26 से
आसनसोल : आगामी 26 मई से छह जून तक चलनेवाले रेल यात्राी उपभोक्ता पखवाड़ा मनाने के मुद्दे पर बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें यात्री सुविधाओं तथा सफाई अभियान पर जोर देने का निर्णय लिया गया. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सरकार के […]
आसनसोल : आगामी 26 मई से छह जून तक चलनेवाले रेल यात्राी उपभोक्ता पखवाड़ा मनाने के मुद्दे पर बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों की बैठक हुई.
इसमें यात्री सुविधाओं तथा सफाई अभियान पर जोर देने का निर्णय लिया गया. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सरकार के एक वर्ष पूरा होने के बाद रेलवे बोर्ड ने इस पखवाड़ा को मनाने का निर्देश दिया है.
इससके तहत रेल यात्रियों की सुविधाओं को केंद्र कर नीतियां निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. रेलवे बोर्ड ने नीतियां निर्धारित करनेवाले 80 वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कम से कम एक स्टेशन का स्वयं निरीक्षण करें तथा रेल यात्रियों से सीधे ससंपर्क कर उनकी सुविधा-असुविधा की जानकारी ले. उनसे सुविधा बढ़ाने के मुद्दे पर भी सुझाव लें. इससे भविष्य में नीति निर्धारित करने में मदद मिलेगी.
इसके साथ ही इसे उपभोक्ता पखवाड़ा के रूप में मनाने की भी निर्णय लिया गया है. बैठक ममें कहा गया कि इस अवधि में सभी वरीय अधिकारी विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे. रेल यात्रियों से मिल कर उनकी सुविधा की जानकारी ली जायेगी. विभिन्न स्टेशन परिसरों व चलन्त ट्रेनों में सफाई, जलापूत्तिर्, बेड तथा अन्य सविधाओं पर जोर दिया जायेगा.
विभिन्न स्टेशनों पपर अवेयरनेस अभियान चलाया जायेगा. रोड शो कर आम आदमी से संपर्क कर उनकी राय ली जायेगी. नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ जन संपर्क के विभिन्न रूपों का उपयोग किया जायेगा.