सात्तौर में भिड़े भाजपा-तृणमूल समर्थक
पिछले 24 घंटों से फायरिंग और बमबाजी, गांव छोड़ कर भाग गये युवक पानागढ़ : बीरभूम जिले के पारूई थाना अंतर्गत सात्ताेर गांव में मंगलवार की शाम से ही राजनीतिक वर्चस्व के लिए भाजपा और तृणमूल समर्थकों में बमबाजी और फायरिंग जारी है. घटना में बुधवार देर शाम एक ग्रामीण की मौत हो गयी. पुलिस […]
पिछले 24 घंटों से फायरिंग और बमबाजी, गांव छोड़ कर भाग गये युवक
पानागढ़ : बीरभूम जिले के पारूई थाना अंतर्गत सात्ताेर गांव में मंगलवार की शाम से ही राजनीतिक वर्चस्व के लिए भाजपा और तृणमूल समर्थकों में बमबाजी और फायरिंग जारी है. घटना में बुधवार देर शाम एक ग्रामीण की मौत हो गयी. पुलिस की मौजूदगी के बाद भी बुधवार को दोनों तरफ से शक्ति प्रदर्शन होता रहा.
बम से घायल तृणमूल समर्थक को इलाज के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई. गांव के अधिसंख्य युवक घर से भाग गये हैं. सिर्फ महिलायें व बच्चे बचे हैं. ग्रामीणों में दहशत एवं आतंक है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी यहां राजनीतिक हिंसा के दौरान पिछले सात महीनों में छह ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. बाध्य होकर पुलिस को धारा 144 लागू करनी पड़ी थी. कुछ दिन शांत रहने के बाद एक बार फिर दोनों राजनीतिक दलों के बीच शुरू हुए वर्चस्व की लड़ाई के बाद पूरा क्षेत्र अशांत हो गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम से ही दोनों पक्षों में बमबाजी व फायरिंग शुरू हो गयी जो बुधवार की दोपहर तक चलती रही. गांव में सिर्फ महिलाएं रह गयी हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाजपा समर्थक अब्दुल सत्तार की पिटाई के बाद ग्रामीणों के दो गुटों में संघर्ष शुरू हो गया. दोनों ओर से शक्ति प्रदर्शन के लिए बमबारी व फायरिंग की गयी. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने गांव में प्रवेश किया तथा स्थिति नियंत्रित की. बम के प्रहार में तृणमूल कर्मी घायल हो गया है.
उसे बोलपुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बमबाजी के दौरान भाजपा के कई समर्थकों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. मामले की जांच की जा रही है.
भाजपा के जिला संयोजक अजरुन साहा ने कहा कि बम और बंदूक का भय दिखाकर तृणमूल भाजपा समर्थकों को जबरन अपने दल में शामिल करने के लिये हिंसा फैला रही है. भाजपा समर्थक डरने वाले नहीं है. तृणमूल की परेशानी यह है कि अल्पसंख्यक भाजपा में शामिल क्यों हो रहे हैं? पार्टी समर्थकों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में इलाके के आठ पार्टी समर्थकों की हत्या की जा चुकी है. पार्टी अपनी गतिविधियां और बढ़ायेगी.
इधर तृणमूल के जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने कहा कि भाजपा समर्थित अपराधी गांव में मौजूद समर्थकों पर जुल्म ढा रहे हैं. चुनावी हार में पराजय मिलने तथा पार्टी के घटते जनाधार से परेशान भाजपा नेताओं ने आतंक फैलाना शुरू कर दिया है. लेकिन इन असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटा जायेगा. पुलिस अपने स्तर से इसकी जांच कर रही है.
क्या कहना है भाजपा समर्थकों का
भाजपा समर्थक महिलाओं का कहना है कि तृणमूल मास्केट वाहिनी के नेतृत्व में समर्थकों ने उनके घरों पर हमला कर दिया. उनके घर के पुरुषों के साथ मारपीट की गयी. उन्हें बुरे अंजाम की धमकी दी गयी. हमलावरों ने स्पष्ट कहा कि इस इलाके में भाजपा की राजनीति करनेवालों को छोड़ा नहीं जायेगा.
हमले के बाद से ही घर के पुरुष भाग गये हैं. उनका कहना है कि इस तरह की प्रताड़ना लंबे समय से चल रही है. उन्हें धार्मिक आधार पर तृणमूल से जुड़े रहने के लिए बाध्य किया जा रहा है.
तृणमूल ने लगाया भाजपा पर आरोप
दूसरी ओर, तृणमूल समर्थक महिलाओं ने कहा कि भाजपा समर्थक हमलावरों ने उनके घरों पर हमला किया तथा उनके साथ मारपीट की. उन्होंने तृणमूल की राजनीति न करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि यदि गांव में उन्होंने राजनीति की तो उनकी हत्या कर दी जायेगी. पिछली रात से ही बमबारी हो रही है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस गांव में प्रवेश नहीं कर पा रही है.